बिहार के लिए एक बार फिर गर्व का पल आया है। कुछ दिन पहले ही वैभव सूर्यवंशी ने अपने राज्य का नाम रौशन किया था जब राजस्थान रॉयल्स ने महज 13 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ में खरीदा। वहीं, अब एक और खिलाड़ी ने खासतौर पर बिहारवासियों को खुशी की सौगात दी है।
दरअसल, बिहार के सुमन कुमार ने U-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचाया दिया है। राजधानी पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में युवा गेंदबाज सुमन ने 10 विकेट झटक डाले जो किसी खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने 33.5 ओवर गेंदबाजी जिसमें महज 53 रन देकर सभी विकेट चटका दिए। खास बात ये है कि उन्होंने अपने इस गेंदबाजी स्पेल में एक हैट्रिक भी ली।
बता दें कि सुमन कूच विहार ट्रॉफी के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में 10 विकेट और हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की हो। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। खुद बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सुमन के शानदार गेंदबाजी को लेकर पोस्ट किया गया है जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया खास संदेश, करोड़ों भारतीयों का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात
1 innings 🤝 10 wickets 🤝 Hat-trick
Bihar's Suman Kumar becomes only the third bowler to take 10 wickets in an innings in the Cooch Behar Trophy (Youth First-Class) and the first ever to achieve it with a hat-trick! 🔥#CoochBeharTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Asix3Lg85z
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 1, 2024
देखें वीडियो:
An epic spell 👏
3⃣3⃣.5⃣ overs
2⃣0⃣ maidens
5⃣3⃣ runs
1⃣0⃣ wickets🎩 Hat-trick ✅
Bihar's Suman Kumar claimed all 10 wickets in an innings, including a hat-trick, against Rajasthan in the #CoochBeharTrophy match in Patna! 🔥
Watch 📽️ all his wickets 🔽@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/68eewvJZ0G
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 1, 2024
अंत में बताते चलें कि कूच बिहार ट्रॉफी जो कि बीसीसीआई का यूथ फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है, उसमें बिहार के सुमन ने बेहद प्रभावित किया है। अभी तक खेले चार मैचों में वह 23 विकेट झटक चुके हैं जो ये बताती है कि इस युवा खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।