आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा खरीदे गए युवा गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर बरपा दिया। दरअसल, लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक ले ली।
इस मैच में गोपाल ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए। पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर युवा गेंदबाज ने शाशवत रावत को आउट किया और उसके बाद की लगातार दों गेंदों पर भी पहले हार्दिक पंड्या और फिर उनके भाई और बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। गोपाल ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 19 रन दिए और चार विकेट चटकाए जिसकी वजह से वह चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी टीम के काम न आ सकी। मैच में बड़ौदा ने कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की।
देखें वीडियो:
Triple Treat 👌👌👌
🔟.1⃣ – Shashwat Rawat
🔟.2⃣- Hardik Pandya
🔟.3⃣ – Krunal PandyaRe-live Shreyas Gopal's brilliant hat-trick against Baroda in Indore 🎥 🔽
That catch on the hat-trick ball 🔥#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/VizwmvftQI pic.twitter.com/RxSHIVyqy5
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024
गोपाल को हाल ही में IPL 2025 की नीलामी में CSK ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। उनके इस प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित किया है। फैंस उम्मीद करेंगे कि वह आईपीएल में भी इस फॉर्म को बरकरार रखे।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में नहीं बिके भारत के लिए खेल चुके ये खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
गोपाल का आईपीएल करियर
गोपाल ने 2014 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पहचान राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने के दौरान मिली। आईपीएल 2019 में इस लेग स्पिनर ने राजस्थान के लिए 14 मैचों में 20 विकेट झटके थे। इस सीजन में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी। अब तक खेले 49 आईपीएल मैचों में उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए गोपाल CSK के खेमे का हिस्सा हैं।