8 दिसंबर, 2024 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दिन टीम इंडिया के लिए ब्लैक डे साबित हुआ है। इसकी वजह, इस दिन भारतीय क्रिकेट टीमों ने सिर्फ 6 घंटों के भीतर तीन बड़े मुकाबले गंवा दिए। आईए जानते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त
सबसे पहले, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय मेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार झेली। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह ढह गई। पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 180 तो दूसरी पारी में सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
भारतीय महिला टीम को भी मिली हार
जब फैंस सीनियर टीम की हार से उबरने की कोशिश कर रहे थे, उसके कुछ समय बाद भारतीय महिला टीम को भी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के हाथों दूसरे वनडे में 122 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। यह हार बेहद निराशाजनक थी क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा मुकाबले में पूरी तरह हावी रहते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा तेंदुलकर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, STF में निभाएंगी ये भूमिका
फाइनल में हारी अंडर-19 भारतीय टीम
इस निराशा भरे दिन का अंत भारतीय अंडर-19 टीम की हार के साथ हुआ, जो U19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 59 रनों से हार गई। यह हार ज्यादा चुभने वाली है क्योंकि भारतीय युवा टीम को एशिया कप का ट्रॉपी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। 199 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 139 रन पर ऑलआउट हो गई।
यानि भारतीय क्रिकेट टीम को तीन बड़े मुकाबलों में तीन बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अंडर-19 टीम का अभियान समाप्त हो चुका है, लेकिन सीनियर मेंस और महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अगले मुकाबलों में वापसी करना चाहेगी।