भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो चुका है। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब भी 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच के दौरान एक बेहद ही मजेदार पल देखने को मिला जब स्टार भारतीय स्पिनर आर अश्विन को फैंस आरसीबी से खेलने के लिए मांग करने लगे।
हुआ यूं कि, गाबा टेस्ट नहीं खेल रहे अश्विन डग-आउट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान बगल वाले स्टैंड्स में बैठे कुछ भारतीय फैंस ने चिल्लाकर कहा, “अश्विन भाई, RCB में आ जाओ।” हालांकि, अश्विन ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन फैंस की आवाज उनके कानों तक जरूर पहुंच गई।
देखें वीडियो:
Fans urges Ashwin to return to RCB! , video from Gabba#Rashwin #AUSvsIND pic.twitter.com/BkyFy4UJGt
— Pulkit Trigun (@PulkitTrigun45) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने इन्वेस्टिंग की दुनिया में खेला बड़ा दांव, अपने जिम्मे लिया इस बड़ी फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक
बता दें कि बीते महीने हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अश्विन को 9. 75 करोड़ की रकम में खरीदा था। करीब 2015 के बाद पहली बार उनकी इस फ्रेंचाइजी में वापसी हुई। इस बीच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के लिए खेला।
अश्विन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही अपने फैंस को हैरान कर देने वाली खबर दी है। स्टार स्पिनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है।
अश्विन ने 2010 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने अब तक 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट और 116 वनडे मैचों में 156 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 65 T20 मैचों में 72 विकेट भी झटके हैं। अश्विन को 2016 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला था। अब वह केवल आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे।