• भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

  • एडिलेट टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद युवा तेज गेंदबाज को टीम से बाहर करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

गौतम गंभीर का ये चहेता गेंदबाज भारतीय टीम से होगा बाहर! कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात
गौतम गंभीर, रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एडिलेड में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में भी भारतीय पारी महज 175 रन पर सिमट गई जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का टारगेट मिला। कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए इसे हासिल कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

भारत की हार के बाद टीम का युवा तेज गेंदबाज की खूब चर्चा हो रही है। वह कोई और नहीं बल्कि गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा हैं। चूंकि, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए, लेकिन उन्हें राणा का साथ नहीं मिला। वह खासे महंगे साबित हुए और विकेट चटकाने में भी नाकाम रहे। फिर क्या, इस तेज गेंदबाज को तीसरे टेस्ट से बाहर की अटकलें तेज हो गई हैं।

Harshit Rana
हर्षित राणा (फोटो: ट्विटर)

बता दें कि हर्षित ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हुए कुल चार विकेट अपने नाम किए थे। लिहाजा, पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। लेकिन, इस मैच में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सोशल मीडिया यूजर्स तीसरे टेस्ट में हर्षित की जगह आकाशदीप को प्लेइंग-XI में मौका दिया जाए।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने क्यों बैन किया ओपन प्रैक्टिस सेशन? क्रिकेट फैंस की ये हरकत बनी वजह

हालांकि, तेज गेंदबाज हर्षित को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बैक किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ी को लेकर हिटमैन ने कहा, “हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट मैच में भी कुछ गलत नहीं किया था। जब भी टीम को महत्वपूर्ण सफलताओं की जरूरत थी, उन्होंने दिया। जबकि एडिलेड में भी उसने कोई लगती नहीं की है इसलिए जब एक खिलाड़ी कुछ गलत नहीं कर रहा है तो हम उसे कैसे बाहर कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: आईपीएल से क्रिकेट करियर शुरू करने से लेकर प्रमुख गेंदबाज बनने तक का सफर, जानें हर्षित राणा से जुड़ी 5 खास बातें

टैग:

श्रेणी:: हर्षित राणा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।