• दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीच दौरे में पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है।

  • पाकिस्तानी टीम में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले शख्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, टीम के अहम शख्स ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान की टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। पहला टी20 खेला जा चुका है जिसमें मेजबान अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी थी। दौरे पर मेन इन ग्रीन को अभी दो टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है।

गौरतलब है कि नवंबर में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच गैरी कस्टर्न ने इस्तीफा दे दिया था। जिसको देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपने पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी। अभी उस घटना को हुए एक महीने भी नहीं हुए थे कि अब पाकिस्तान के रेड बॉल फॉर्मेट के कोच जेसन गिलेस्पी ने भी इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है।

Jason Gillespie
जेसन गिलेस्पी (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी के इस्तीफा देने की वजह पीसीबी के साथ कलह मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिलेस्पी रेड बॉल क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस कोच टीम निलसन के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू न किए जाने से नाराज थे। बताया जा रहा है कि पीसीबी ने इस मुद्दे पर उनकी सलाह नहीं ली थी जिससे नाराजगी बढ़ी जो आज इस्तीफा की वजहों में से एक है।

यह भी पढ़ें: मिलिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की पत्नी से, मास कम्युनिकेशन में की पढ़ाई; अब फैशन इंडस्ट्री में चलता है सिक्का

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का क्या होगा। शान मसूद की अगुवाई वाली इस टीम को दो सप्ताह बाद अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसको लेकर पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए व्हाइट बॉल फॉर्मेट के अंतरिम कोच जावेद को ही टेस्ट क्रिकेट की भी अंतरिम रूप से कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रेड-बॉल के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। रेड-बॉल हेड-कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा सभी फॉर्मेट दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में है। दूसरा केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।”

यह भी पढ़ें: बाबर आजम के लिए काल बना ये 18 वर्षीय खिलाड़ी, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को जीरो के स्कोर पर किया आउट; देखें VIDEO

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।