वेस्टइंडीज की महिला टीम फिलहाल भारत दौरे पर आई हुई है। सीरीज की शुरूआत टी20 मैचों से हुई जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 49 रन से जीत लिया। लेकिन, दूसरे टी20 में मेहमान टीम ने दम दिखाते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत की जीत के फासले में रोढ़ा बनी मुंबई इंडियंस की एक खिलाड़ी जिन्होंने अपने दम पर मैच वेस्टइंडीज के नाम कर दिया।
हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज की कप्तान और वुमेंस प्रीमियर लीग में MI के लिए खेलने वाली हेले मैथ्यूज की। इस स्टार खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने रन चेज में 47 गेंदों में 85 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली , जिसमें 17 चौके शामिल थे। वेस्टइंडीज ने इस पारी की बदौलत भारत को हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
देखें वीडियो:
All Hail Queen Hayley 👑
Keep watching the 2nd #INDvWI T20I, LIVE on #JioCinema & #Sports18 👈#JioCinemaSports #HayleyMatthews pic.twitter.com/WRPUQjJsLj
— JioCinema (@JioCinema) December 17, 2024
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना चाहती है ये महिला क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ी की है बहुत बड़ी फैन
मैथ्यूज WPL में मुंबई की अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इस टीम को WPL 2023 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। WPL 2025 के मिनी ऑक्शन से पहले इस फ्रेंचाइजी ने मैथ्यूज को रिटेन किया था यानी वह आगामी सीजन में भी इसी टीम के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।
मैच का लेखा-जोखा
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, ऋचा घोष ने 17 गेंदों में 32 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि, वेस्टइंडीज की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते उतरी वेस्टइंडीज ने महज 15.4 ओवर में 160 रन बनाकर जीत हासिल कर की। कप्तान मैथ्यूज के अलावा कियाना जोसेफ ने 22 गेंदों में 38 रन की शानदार पारी खेली। अब तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।