पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड में खेलने उतरी भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। चूंकि, ये मुकाबला ढाई दिन भी नहीं खेला जा सका, लिहाजा भारतीय खिलाड़ी मिले ब्रेक का फायदा उठाते हुए नजर आए हैं।
दूसरे टेस्ट के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एडिलेड शहर घूमने निकल पड़े। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी उनके साथ थे। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए स्टोरी लगाई है जिसमें वह और जायसवाल एडिलेड के एक फेमस मॉल में घूमते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों काफी कूल और रिलैक्स दिख रहे हैं। कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘यंगस्टर के साथ कुछ अच्छे पल।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में जडेजा के खेलने को मौका नहीं मिला। एडिलेड टेस्ट में उनकी जगह आर अश्विन को तरजीह दी गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI में मौका मिलता या नहीं।
यह भी पढ़ें: पत्नी रिवाबा की राहों पर चल पड़े रवींद्र जडेजा, टी20आई से रिटायरमेंट के बाद स्टार ऑलराउंडर ने शुरू की नई पारी
जबकि, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले जायसवाल का एडिलेड टेस्ट में बल्ला खामोश रहा। पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 22 वर्षीय खिलाड़ी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया था। जबकि दूसरी पारी में भी वह 24 रन के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए। भारतीय टीम को आने वाले मैचों में जायसवाल से काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। चूंकि, ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बेहद अहम, ऐसे में कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।