क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन से दिल जीतने वाले ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने इस बार मैदान के बाहर अपनी दरियादिली से एक फैन गर्ल का दिन खास बना दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट जो कि ए़डिलेड में खेला जाएगा, इससे पहले पंत और सिराज शॉपिंग के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने कंगारू धरती पर कपड़ों की खूब खरीदारी की। इसी दौरान एक फैन गर्ल ने उनसे मिलने की इच्छा जताई जिसपर दोनों खिलाड़ियों ने कोई भी आपत्ति नहीं जताई। वे उस फैन से न सिर्फ मिले बल्कि सेल्फी लेने की छोटी-सी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए तुरंत तैयार हो गए।
इस मुलाकात से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में सिराज और पंत मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि फैन गर्ल की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। तस्वीर सामने के बाद फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- ये तो अनुष्का शर्मा लग रही है। जबकि एक दूसरे ने इस फैन गर्ल को सोनम कपूर बता दिया।
Rishabh Pant & Mohammed Siraj with a fan in Australia #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/srCLuq0nFh
— Riseup Pant (@riseup_pant17) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह की राह पर चले ऋषभ पंत, सुनील गावस्कर को दिया करारा जवाब
क्रिकेट पर बात करें तो पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत शानदार टच में दिखने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, उनका भारत के अलावा विदेशी धरती पर जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज जरूरी वापसी करेगा।
दूसरी ओर, सिराज जो कि होम टेस्ट सीरीज में विकेट चटकाने में सफल रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया आते ही लय पकड़ ली है। पहले टेस्ट की ही बात करें तो इस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट झटके थे जिसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के विकेट शामिल थे। ये दर्शाता है कि उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। भारतीय टीम चाहेगी कि सिराज बाकी के टेस्ट मैचों में भी यू हीं विकेटों की झड़ी लगाते रहें।