एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। डे-नाइट टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। चूंकि, ये मुकाबला पांच दिन तो क्या ढाई दिन से पहले ही खत्म हो गया, लिहाजा खिलाड़ियों को ब्रेक मिल गया। तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले भारतीय टीम एडिलेड में प्रैक्टिस करती नजर आई। इन सबके बीच समय निकालकर भारत के कुछ खिलाड़ी एडिलेड शहर घूमने निकल पड़े।
बीते दिन ही स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह एक मॉल में घूमते नजर आए थे। वहीं, इसके बाद अब ऋषभ पंत भी उसी मॉल में स्पॉट हुए हैं। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज चर्चा में इसलिए आ गए हैं क्योंकि मॉल घूमने के दौरान उनकी मुलाकात एक छोटी बच्ची से होती है। फिर क्या, पंत उसके साथ खेलने और मस्ती करने लग जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया यूजर अंदाजा लगा रहे हैं कि वो बच्ची वामिका हो सकती है। हालांकि, ये सच नहीं हैं।
देखें वीडियो:
What a guy is this Rishabh pant yaar.🥹❤️
Today Rishabh pant spotted in a mall in Adelaide, There he met a fan And the way he playing with that fan's little kid.☺️🙌 pic.twitter.com/5G73YZIQem
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में पंत और सिराज ने खूबसूरत फैन गर्ल का बनाया दिन, लोग बोले- ये तो सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा लग रही है; देखें तस्वीर
आपको बता दें कि पंत का बच्चों के साथ खूब लगाव रहता है जो कई मौकों पर देखने को मिल चुका है। उन्हें कई बार भारतीय खिलाड़ियों के बेटे जैसे शिखर धवन के लड़के जोरावर धवन के साथ मस्ती देखा गया है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 टूर पर तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के बच्चे को ही अपने गोद में बैठाकर उसके साथ खेलने लगे थे। जिसके बाद पंत बेबी-सिटर के नाम से भी मशहूर हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो ये कुछ खास नहीं रहा। अभी तक खेले दो मैचों की 4 पारियों में वह कुल 87 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रहा। पंत का औसत सिर्फ 21.75 है। इस सीरीज में पंत ने अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष जरूर दिखाया है, लेकिन बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं। उम्मीद है कि आगामी मुकाबलों में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए अहम योगदान देंगे।