भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में चल रहे टेस्ट मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। मामला कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा है जिन्होंने मैच के दौरान अपनी ही टीम के युवा खिलाड़ी को डांट दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जब एलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे थे तब आकाशदीप सिंह ने अपने ओवर की एक गेंद वाइड लाइन के भी ज्यादा बाहर फेंक दी। हालांकि, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार फूर्ति दिखाते हुए गेंद को चौका जाने से रोक दिया। यह सब देखकर स्लिप में ही फिल्डिंग कर रहे कप्तान रोहित गुस्सा हो गए। उन्होंने आकाशदीप को कहा कि अबे सिर में कुछ है क्या? यानि वह कहना चाह रहे थे कि तुम्हारे दिमाग में कुछ अलग चीज चल रहा है क्या। ये सुनकर आकाशदीप के चेहरे पर से मानों रंग ही उड़ गए। रोहित की आवाज स्टंप माइक के जरिए कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:
Rohit Sharma & Stump-mic Gold – the story continues… 😅#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vCW0rURX5q
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2024
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बेटे का क्या रखा गया है नाम? पत्नी रितिका सजदेह ने बता दिया
हालांकि, आकाशदीप के लिए राहत की बात तो ये है कि उन्होंने ने ही कैरी का विकेट लिया। ये स्टार खिलाड़ी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शुभमन गिल को कैच दे बैठा। अच्छी पारी खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को 70 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। तीसरे टेस्ट में हर्षित राणा की जगह खेल रहे आकाशदीप को कैरी के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी।
मुकाबले की बात करें को भारतीय टीम की हालत बेहद नाजुक है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शुरुआती ओवरों में ही टीम ने अपने तीन अहम विकेट मात्र 22 रन पर गंवा दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के चार विकेट गिर चुके हैं और स्कोर भी महज 51 रन ही है। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल क्रीज पर मौजूद है। अगर भारत को गाबा टेस्ट बचाना है तो दोनों को चौथे दिन बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी।