भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरे टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैदान पर वापसी की। पहली पारी में उन्होंने अच्छी पारी खेली, लेकिन उसे फिफ्टी में तब्दील नहीं कर सके। वहीं, गिल अपनी पारी के दौरान एक ऐसी हरकत कर बैठे जिसकी वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
गौरतलब है कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग करते समय गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। जबकि, एडिलेड टेस्ट में खेलने उतरे युवा बल्लेबाज ने भारत की पारी को संभालते हुए 31 रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के शून्य पर आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ दिया। वहीं, अपनी पारी के दौरान गिल ने खुद को गाली दे दी जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, भारतीय पारी के 14वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक फुल लेंथ गेंद को गिल ने जोरदार स्क्वायर ड्राइव खेलकर गेंद को बाउंड्री के लिए भेजना चाहा। लेकिन, पॉइंट पर खड़े नाथन लियन ने शानदार फील्डिंग करते हुए चौका बचा लिया। यह देखकर गिल काफी निराश हो गए। बाउंड्री न बना पाने के बाद गिल खुद से नाराज हो गए और गुस्से में कुछ अपशब्द कह बैठे। यह घटना स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
यह भी पढ़ें: जिस लड़की से जुड़ा शुभमन गिल का नाम, उसने मॉडलिंग करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि
देखें वीडियो:
https://twitter.com/LegendDhonii/status/1864902964219150555
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया को पहली ही गेंद पर जायसवाल के रूप में झटका लगा। ये युवा ओपनर खिलाड़ी बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क बना। हालांकि, इसके बाद गिल और राहुल ने 69 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। लेकिन राहुल के आउट होते ही बल्लेबाजी यूनिट ताश के पत्तो की तरह ढह गई। आखिरी के कुछ ओवरों में नीतीश रेड्डी ने 42 रन की तेजतर्रार पारी खेल भारत का पहली पारी में स्कोर 180 तक पहुंचाया।