भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने बीते 28 नवंबर को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। क्रिकेट छोड़ने के महज कुछ दिनों के बाद ही सिद्धार्थ ने नई पारी की शुरूआत कर दी है। अब वह भारत के सबसे बड़े बैंक के साथ जुड़ गए हैं।
बता दें कि 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए काम करने के लिए जा रहे हैं। सिद्धार्थ अपनी तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखते हैं, ऑफिस टाइम। तस्वीर मे बैंक का एड्रेस चंडीगढ़ , सेक्टर-17 लिखा हुआ था। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Office Time♠️ pic.twitter.com/Nyas93H6Ya
— Siddharthh Kaul (@iamsidkaul) December 3, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ 2019 से स्टेट बैंक इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वह भारत के लिए डेब्यू करने से पहले SBI की टीम के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी को 2020 में प्रोमोशन मिला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा था, “मुझे भारतीय स्टेट बैंक, जो कि बैंकिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है, में प्रमोट होने पर बहुत खुशी हो रही है। एसबीआई टीम का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी देखी क्या? जय शाह ने हरमनप्रीत कौर के साथ लॉन्च की नई किट; देखिए
सिद्धार्त के क्रिकेट करियर पर एक नजर
सिद्धार्थ का क्रिकेट करियर 17 सालों का रहा। वह 2018 में भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में खेले उस टूर्नामेंट में कौल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया। SRH के साथ 2018 में उनका प्रदर्शन खास रहा, जब उन्होंने 21 विकेट लिए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी।