भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था। अब नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर है जो कि पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। चूंकि, पिंक बॉल से भारत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड खराब रहा है, पिछले दौरे पर भारत टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं।
गौरतलब है कि खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस का भी उत्साह चरम पर है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने टीम मैनेजमेंट को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बीते तीन दिसंबर को भारतीय टीम ने ओपन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जिसे देखने के लिए भी लगभग 5,000 फैंस पहुंच गए।
हालांकि, कुछ फैंस की गलत हरकतों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे दौरे के दौरान अभ्यास सत्र को “क्लोज़्ड डोर्स” यानी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि अब फैंस को नेट प्रैक्टिस देखने का मौका नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह को कहा मीडियम पेसर तो भड़क उठे भारतीय कप्तान, दिया तुरंत जवाब
क्या हुआ था?
नेट सेशन के दौरान, कुछ फैंस ने खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक और अपमानजनक कमेंट्स पास किए थे। यह न केवल खिलाड़ियों का मनोबल गिराने वाला था, बल्कि खेल की भावना के खिलाफ भी था।
MASSIVE CROWD TO WITNESS THE PRACTICE SESSION OF TEAM INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/lPpjtvCOU4
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
अब सबकी नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद कारवां ब्रिस्बेन पहुंचेगा जहां 14 से 18 दिसंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। जबकि, 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में चौथा टेस्ट आयोजित होगा तो पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा।