• भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सख्त कदम उठाया है।

  • अब फैंस को नेट प्रैक्टिस देखने का मौका नहीं मिलेगा।

भारतीय टीम ने क्यों बैन किया ओपन प्रैक्टिस सेशन? क्रिकेट फैंस की ये हरकत बनी वजह
टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था। अब नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर है जो कि पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। चूंकि, पिंक बॉल से भारत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड खराब रहा है, पिछले दौरे पर भारत टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस का भी उत्साह चरम पर है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने टीम मैनेजमेंट को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बीते तीन दिसंबर को भारतीय टीम ने ओपन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जिसे देखने के लिए भी लगभग 5,000 फैंस पहुंच गए।

हालांकि, कुछ फैंस की गलत हरकतों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे दौरे के दौरान अभ्यास सत्र को “क्लोज़्ड डोर्स” यानी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि अब फैंस को नेट प्रैक्टिस देखने का मौका नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह को कहा मीडियम पेसर तो भड़क उठे भारतीय कप्तान, दिया तुरंत जवाब

क्या हुआ था?

नेट सेशन के दौरान, कुछ फैंस ने खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक और अपमानजनक कमेंट्स पास किए थे। यह न केवल खिलाड़ियों का मनोबल गिराने वाला था, बल्कि खेल की भावना के खिलाफ भी था।

अब सबकी नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद कारवां ब्रिस्बेन पहुंचेगा जहां 14 से 18 दिसंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। जबकि, 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में चौथा टेस्ट आयोजित होगा तो पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: पहला ‘पिंक बॉल’ टेस्ट कब खेला गया था? जानिए भारत ने कितने मैच खेले और कितने जीते

टैग:

श्रेणी:: IND vs AUS भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।