पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहता है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को हैरान कर दिया। हुआ यूं कि, बाबर को दक्षिण अफ्रीका के 18 साल के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने आउट कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बाबर की खूब फजीहत हो रही है।
दरअसल, बीते 10 दिसंबर को डरबन में पाकिस्तान के लिए ओपन करने उतरे बाबर ने फैंस को निराश किया। स्टार बल्लेबाज बैटिंग करने से पहले साइट-स्क्रीन को एडजस्ट कराने में व्यस्त नजर आए थे। क्रीज पर आने के बाद वह एक बार आउट होने से भी बचे, लेकिन अफ्रीका के युवा बॉलर की तेज रफ्तार गेंद के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की एक न चली और वह शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। इस तरह से वह चार गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े।
देखें वीडियो:
— PCT Replays 💚 (@PCTReplays) December 10, 2024
बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ी पर सवाल उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर मफाका की खूब तारीफ की।
Kwena Maphaka, an 18-year-old, joined the team after completing his exams and dismissed Babar Azam for a duck. pic.twitter.com/R5AL5DrwZJ
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 10, 2024
Babar Azam #SAvPAK pic.twitter.com/dXRtZGQS3N
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) December 10, 2024
Babar Azam when his team actually needs him to score runs under pressure pic.twitter.com/RpeoKXad4H
— Abdullah (@abdullahhammad4) December 10, 2024
यह भी पढ़ें: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने बाबर आजम को सम्मानित, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने जताई खुशी
पहले टी20I में पाकिस्तान को मिली हार
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां मेजबान टीम अफ्रीका ने 11 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 183/9 का स्कोर बनाया। डेविड मिलर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे। जॉर्ज लिंडे ने भी 24 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 172/8 रन ही बना सकी। मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 74 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि सैम अयूब ने भी 31 रनों का योगदान दिया। लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अफ्रीका के जॉर्ज ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।