• पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के अंदाज में लताड़ लगाई।

  • तेज गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट अपने नाम किए थे।

Watch: ‘गार्डन में घूम रहा है क्या’, पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में सिक्योरिटी गार्ड पर बरस पड़े मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। शेड्यूल के तहत, राजधानी कैनबरा के मानुका ओवल में टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर -XI के बीच पिंक बॉल से दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच खेला गया। हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन मैच नहीं खेला जा सका जबकि दूसरे और आखिरी दिन महज 44 ओवर के मुकाबले में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में एक मजेदार पल देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के अंदाज में मैच में बाधा डालने वाले को लताड़ दिया।

दरअसल, अपने स्पेल के शुरूआती ओवर में सिराज ऑस्ट्रेलिया के मैट रेनशॉ को बॉल डालने के लिए रनअप ले चुके थे। हालांकि, एन वक्त में बल्लेबाज ने गेंद खेलने से मना कर दिया। कंगारू खिलाड़ी ने इशारा किया कि साइट स्क्रीन के सामने घूम रहे सिक्योरिटी गार्ड ने उनका घ्यान भटका दिया। लंबा रन अप के बाद गेंद न फेंक पाने से सिराज थोड़े से गुस्से में आ गए। वह वापस अपना रनअप लेने जाते वक्त कहते हैं- ए भाई, गार्डन में घूम रहा है क्या? यानि भारतीय तेज गेंदबाज का अनोखे अंदाज में कहने का मतलब ये था कि ग्राउंड घूमने के लिए थोड़ी है।

बता दें कि जिन शब्दों का प्रयोग सिराज ने इस मैच में किया, उसे पहली बार कप्तान रोहित ने टीम के साथी खिलाड़ियों को डांटने के लिए प्रयोग किया था जो बेवजह मैदान में इधर-उधर आ जाते हैं। हिटमैन के आवाज को स्टंप माइक ने कैद कर लिया था जिसपर लोगों ने खूब चुटकियां ली।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी देखी क्या? जय शाह ने हरमनप्रीत कौर के साथ लॉन्च की नई किट

देखें वीडियो:

पहले टेस्ट में लय में दिखे सिराज

गौरतलब है कि सिराज कुछ समय पहले खत्म हुई होम टेस्ट सीरीज में ज्यादा विकेट नहीं निकाल सके थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की ही बात करें तो उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच विकेट झटके थे। सीरीज के शुरूआती मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजों के मिले साथ की वजह से टीम इंडिया ने 295 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, इकलौते पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच में भी सिराज लय में दिखे थे। एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

यह भी पढ़ें: इस वजह से विकेट लेने के बाद रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं मोहम्मद सिराज, खुद तेज गेंदबाज ने सबसे बड़े राज का किया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: मोहम्मद सिराज वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।