क्रिकेट के मैदान पर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने डेब्यू मैच में कुछ ऐसा करे जिसे लोग लंबे समय तक याद रखें। वेस्टइंडीज के 27 वर्षीय बल्लेबाज आमिर जंगू ने अपने खास दिन के मौके पर कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश की लंका लगा दी। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में आमिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 79 गेंदों में तेजतर्रार शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सफाया कर दिया।
आमिर वेस्टइंडीज के लिए रन चेज में संकटमोचक बने। जब उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ 322 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ नाबाद 104 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई । अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। इसी के साथ आमिर ने वनडे डेब्यू में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स के नाम था, जिन्होंने 88 गेंदों में यह कारनामा किया था।
A dream debut for Amir Jangoo 🙌
More from #WIvBAN 👉 https://t.co/LN352Sk1pX
📸 @windiescricket pic.twitter.com/aiHyt5kIcl
— ICC (@ICC) December 13, 2024
आमिर की इस पारी ने उन्हें वेस्टइंडीज के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है जिन्होंने वनडे डेब्यू में शतक लगाया है। उनसे पहले यह उपलब्धि 1978 में डेसमंड हेंस ने हासिल की थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी।
Jangoo Unchained 🔥
Amir Jangoo became only the 2nd West Indies player to score an ODI century on debut, as his 104* helped the Windies sweep the series 3-0. #WIvBANonFanCode pic.twitter.com/OAcmYaUADG
— FanCode (@FanCode) December 13, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का जिस क्रिकेट लीग में है मालिकाना हक, आईसीसी ने उसे कर दिया बैन; क्रिकेट जगत हुआ हैरान
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 321 का विशाल टोटल खड़ा किया। महमुदुल्लाह (84*) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (77) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज ने 322 रनों के लक्ष्य को 45.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। आमिर (104*) के अलावा केसी कार्टी ने भी 95 रनों की पारी खेली। जबकि, गुडाकेश मोती ने भी ताबड़तोड़ नाबाद 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगा जिसका पहला मैच 16 दिसंबर को है।