भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह अपनी शानदार बैटिंग के लिए नहीं, बल्कि एक बड़ी वजह से चर्चा में हैं। एडिलेड टेस्ट के बाद तीसरे मैच के लिए ब्रिस्बेन के लिए निकलने के दौरान उन्होंने एक गलती कर दी जिसकी वजह से उनपर कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा था। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगी कि जायसवाल और रोहित के बीच विवाद हो गया है। आईए जानते हैं मामले की सच्चाई और जानते हैं आखिर हुआ क्या था?
दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट ले जाने वाली बस, जायसवाल के बिना ही रवाना हो गई क्योंकि वह निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे। रिपोर्ट्स की मानें तो जायसवाल को छोड़कर टीम के बाकी सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य बस में सवार हो चुके थे और लगभग 20 मिनट तक 22 वर्षीय खिलाड़ी का इंतजार भी किया गया। लेकिन, उनके नहीं आने के बाद टीम बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का ये चहेता गेंदबाज भारतीय टीम से होगा बाहर! कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात
इस घटना ने कप्तान रोहित को नाराज कर दिया। उनके लिए यह अहम था कि टीम का हर सदस्य समय की पाबंदी को समझे, क्योंकि ये छोटी-छोटी बातें कई चीजों को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि, बाद में टीम के सुरक्षा अधिकारी ने जायसवाल को एयरपोर्ट तक पहुंचाया और वह ब्रिस्बेन के लिए टीम के साथ उड़ान भरने में सफल रहे। यानि कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जायसवाल और रोहित के बीच अनबल की खबरें पूरी तरह से फर्जी है। हिटमैन अपने युवा खिलाड़ी के देरी से आने की वजह से थोड़े नाराज हो गए थे।
Adelaide ✅
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को 295 रन से जीता था तो एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में कंगारू टीम ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। अब तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी बिस्बेन में आयोजित प्रैक्टिस सेशन में खूब मेहनत कर रहे हैं।