जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज की शुरूआत होने वाली है। पहला मैच 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्स क्लब में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। हालांकि, सिकंदर रजा की अगुवाई वाली ये टीम 2-1 से सीरीज हार गई थी। ऐसे में जिम्बाब्वे की नजरें अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर होगी। तो दूसरी ओर, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से जीता था। लिहाजा, इस टीम के हौसले बुलंद होंगे। ये मैच एक बड़ी वजह से भी चर्चा में है और वो ये है कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन के बड़े भाई बेन करन जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें टीम में जगह मिली है। आईए जानते हैं इस मैच के लिए कप्तान और उप-कप्तान के विकल्प सहित बेस्ट ड्रीम11 टीम, फैंटेसी टिप्स और पिच रिपोर्ट।
ZIM बनाम AFG, पहला T20I
दिन: बुधवार, 11 दिसंबर 2024
समय: 5 PM IST
वेन्यू: हरारे स्पोर्टस क्लब
पिच रिपोर्ट:
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच थोड़ी सूखी रहने की संभावना है। यहां नए गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन पिच का असमान बाउंस बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकता है। कुल मिलाकर, यह पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए एक समान चुनौती हो सकती है। अभी तक इस मैदान पर कुल 55 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 33 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 21 मैच पहले बॉलिंग करते हुए जीते गए हैं। इसका मतलब है कि पहले बैटिंग करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के दो स्टार खिलाड़ियों ने तालिबान से लिया पंगा, सरेआम सरकार को लगाई लताड़ और साथ ही कर दी ये मांग
ZIM बनाम PAK, Dream11 प्रेडिक्शन टीम:
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज: हजरतुल्लाह जजई, डायन मायर्स, ब्रायन बेनेट
ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: राशिद खान, नवीन उल हक, ब्लेसिंग मुजरबानी
ZIM बनाम PAK, Dream11 प्रेडिक्शन कप्तान (C) और उप-कप्तान (VC):
विकल्प 1: राशिद खान (C), सिकंदर रज़ा (VC)
विकल्प 2: डायन मायर्स (C), रहमानुल्लाह गुरबाज (VC)
दोनों टीमों का स्क्वाड:
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, जुबैद अकबरी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक।