पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ली है। दिसंबर, 2022 के बाद से एक भी अर्धशतक न जड़ पाने वाले बाबर ने 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार पारी खेल अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
स्टार बल्लेबाज के बल्ले से ऐसे समय में रन निकले जब टीम को इसकी जरूरत थी। अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन बाबर ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 58 रन की शानदार पारी खेली। पूर्व कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 127 गेंदें खेली और कुल सात चौके लगाए।
हालांकि, बाबर अपनी फिफ्टी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। शानदार लय में दिखे स्टार बल्लेबाज 18 वर्षीय गेंदबाज क्वेना मफाका की लेग साइड की गेंद को छेड़ने के चक्कर को विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। इस तरह से उनकी पारी का अंत और युवा गेंदबाज को पहली टेस्ट विकेट मिल गई।
Babar Azam completes his half-century in 112 balls
LIVE Score: https://t.co/J6YlClks2c#cricket #SAvPAK #Test #BabarAzam pic.twitter.com/1eZf7MFDBT
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 5, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट करते हैं बाबर आजम! साथ में काम करने की जता चुके हैं इच्छा
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रयान रिक्लटन ने 259 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 106 रनों की अहम पारी खेली, जबकि काइल वेरेने ने 100 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास और आगा सलमान ने 3-3 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शान मसूद मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 46 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके। पाकिस्तान का स्कोर तीसरे दिन के पहले सेशन तक 144/5 रहा और वे अभी भी 471 रनों से पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए, जबकि मार्को जेन्सन, मफाका, और वियान मुल्डर ने 1-1 विकेट झटके।