चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्टार गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
दरअसल, आईपीएल में चेन्नई के लिए तीन साल खेल चुके श्रीलंका के महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट झटक डाले। हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में 35वां ओवर फेंकने आए तीक्षणा ने पांचवी गेंद पर कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओवर की आखिरी गेंद पर भी श्रीलंकाई गेंदबाज ने नाथन स्मिथ को आउट कर दिया। खास बात ये है कि वह 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी को भी पवेलियन भेज दिया।
2025’s first hat-trick! 🤩
Maheesh Theekshana becomes the 7th Sri Lankan to take 3 in 3 in ODIs!💪#NZvSLonFanCode pic.twitter.com/dZZs0cjsji
— FanCode (@FanCode) January 8, 2025
तीक्षणा की इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में यह पहली हैट्रिक हैं। इसके साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाला श्रीलंका के सांतवें खिलाड़ी बन गए। मैच में स्टार गेंदबाज ने कुल आठ ओवर फेंके जिसमें 44 रन देकर 4 विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित 37 ओवर के मुकाबले में कीवी टीम शानदार शुरूआत के बावजूद पहली पारी में 256 रन ही बना सकी।
ODI Hat-Trick for Maheesh Theekshana 💥#Cricket #NZvSL #MaheeshTheekshana #SriLankaCricket pic.twitter.com/lTuYa5aXuf
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: CSK का पूर्व खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान! आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी खबर आई सामने
चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका
बता दें कि तीक्षणा आईपीएल 2022 से चेन्नई का हिस्सा हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 में चैंपियन बनाने में बड़ा रोल निभाया था। स्टार स्पिनर ने खेले 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्हें केवल पांच मैचों में खेलने का मौका मिला, जबकि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
नेशनल टीम के साथ भी तीक्षणा का सफर सफलतापूर्वक जारी है। वह एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे और अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार चुनौती दे रहे हैं।