IPL 2025 से पहले RCB के फैंस का जोश एक बार फिर सुर्खियों में है। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के एक फैन ने अपनी टीम की जीत के लिए खास अंदाज में प्रार्थना की। इस फैन ने त्रिवेणी संगम में गंगा नदी के पवित्र जल में अपनी RCB की जर्सी को डुबकी लगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में फैन को तीन बार अपनी जर्सी को गंगा में डुबोते हुए देखा गया। उसने अपनी टीम के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि IPL 2025 में RCB को जीत मिले। इसके बाद उसने “ई साला कप नामदे” का नारा भी लगाया, जो RCB फैंस के बीच काफी मशहूर है।
देखें वीडियो:
RCB fans with RCB Jersey at Mahakumbh in Prayagraj and praying for RCB wins the IPL Trophy. 🥹
KING KOHLI & RCB – THE EMOTIONS. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
RCB के फैंस हमेशा से अपनी टीम के लिए जबरदस्त जुनून और प्यार दिखाते आए हैं। आरसीबी को आईपीएल में 17 साल हो चुके हैं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि यह टीम आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं सकी। हालांकि, आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में जरूर कामयाब हुई, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। इसके बावजूद फैंस का समर्थन कभी कम नहीं हुआ। हालांकि, वुमेंस प्रीमियर लीग में पिछले सीजन आरसीबी ने ट्रॉफी जीतने में सफलता जरूर हासिल की थी। महाकुंभ 2025 में जबरा फैन की यह खास पहल सिर्फ RCB के फैंस के बीच ही नहीं, बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
यह भी पढ़ें: ये खिलाड़ी IPL 2025 में करेगा RCB की कप्तानी, फैंस के लिए बड़ी खबर आई सामने
साल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?
IPL 2024 में, बेंगलुरू ने शुरुआती आठ में से सात मैच हारकर खराब शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार पांच मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन, एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इसके साथ ही एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का अधूरा रह गया। आईपीएल 2025 में ये टीम एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।