भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं।
गौरतलब है कि राहुल पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे। स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अब राहुल ब्रेक पर चले जाएंगे और वडोदरा में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में कर्नाटक के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी राहुल बड़े घरेलू टूर्नामेंट में खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति की खबरों ने कर्नाटक टीम को यह एक बड़ा झटका दे दिया है। इसके अलावा 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में राहुल खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
बताया जा रहा है कि राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी बच्चे को जन्म देने वाली हैं जिसको देखते हुए स्टार बल्लेबाज ने ये बड़ा फैसला लिया है। स्टार कपल ने बीते दिसंबर महीने में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बहुत जल्द पैरेंट्स बनने की जानकारी साझा की थी, जिसके बाद दोनों को खूब बधाईयां मिली।
MANY CONGRATULATIONS TO KL RAHUL & ATHIYA SHETTY ON THEIR BABY COMING IN 2025…!!❤️#KLRahul #AthiyaShetty pic.twitter.com/17qmDkC9zu
— Miss Rawat (@MissRawat36) November 8, 2024
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में RCB ने केएल राहुल को नही खरीदा तो भड़क उठा CSK का पूर्व खिलाड़ी, मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल
राहुल का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन औसत रहा। वह पांच मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से महज 276 रन ही बना सके। पर्थ की दूसरी पारी (77) और ब्रिस्बेन (84) राहुल के टॉप स्कोर रहे। इसके अलावा वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। फैंस उम्मीद करेंगे कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो ताकि चैंपिंयंस ट्रॉफी से पहले उन्हें अच्छी तैयारी का मौका मिल सके।