पाकिस्तान के उसामा मीर ने बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया है। टी20 लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते युवा लेग स्पिनर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
दरअसल, दूसरी पारी में जब टीम को विकेट की जरूरत थी, लेकिन मीर ने गेंद से कमाल दिखाया। युवा गेंदबाज ने 18 रन पर खेल रहे कर्टिस पैटरसन को अपना पहला शिकार बनाया। उन्होंने सिडनी के खिलाड़ी को एल्बीडबल्यू करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। जबकि, आखिरी के ओवरों में जैक इडवार्ड्स को भी अपनी गेंद पर कैच आउट कर मैच का रूख ही बदल दिया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने कुल दो विकेट झटके। उन्होंने अपने चार के स्पेल में 4.75 की इकॉनमी से महज 19 रन दिए।
Gone!
🇵🇰 Usama Mir has had a superb night at the MCG. #BBL14 pic.twitter.com/lB4lolIgYi
— KFC Big Bash League (@BBL) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: CSK ने ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को करोड़ों लगाकर खरीदा, उसने बल्ले से मचाया कोहराम; 120 के स्ट्राइक रेट से खेली शानदार पारी
स्टार्स ने दर्ज की रोमांचक जीत
मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बिग बैश लीग के 28वें मैच में स्टार्स ने सिक्सर्स को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 का स्कोर खड़ा किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 58* रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सिक्सर्स के लिए सीन एबट ने 3 विकेट झटके।
157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्सर्स 9 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। जेम्स विंस ने 53 रन जरूर बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। स्टार्स के लिए मीर (2/19) के अलावा मार्क स्टेकेटी (3/14) और पीटर सिडल (2/26) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। इस जीत से मेलबर्न स्टार्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें मजबूत हुई है।
बता दें कि BBL 2024-25 के लिए पाकिस्तान के 74 खिलाड़ियों ने नामांकन किया था, लेकिन लेग स्पिनर मीर को मेलबर्न स्टार्स और मोहम्मद हसनैन को सिडनी थंडर्स ने चुना। अन्य प्रमुख खिलाड़ी, जैसे हारिस रऊफ और शादाब खान को किसी ने नहीं खरीदा। इस प्रकार, इस सीजन में केवल दो ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।