स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, इसके बाद वह रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग में खेलते हुए नजर आए हैं। हाल ही में खत्म हुए नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में भी धवन ने चार मुकाबले खेले थे जिसमें एक शानदार फिफ्टी जड़ दी। फिलहाल, वह मिले ब्रेक को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिससे साफ हो गया कि एक बार फिर उनकी मैदान पर वापसी होने वाली है।
दरअसल, क्रिकेट फैंस के लिए एक नई और रोमांचक लीग ‘लेजेंड 90 लीग’ इस फरवरी में शुरू होने जा रही है। यह लीग प्रति टीम 90 गेंदों के तेज-तर्रार फॉर्मेट के साथ खेली जाएगी, जिसमें टी20 से अलग और अधिक रोमांचक अनुभव की उम्मीद की जा सकती। इस लीग में दुनियाभर के बड़े क्रिकेट दिग्गज हिस्सा लेंगे, जिससे यह टूर्नामेंट और भी खास बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग को कहा अलविदा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मिला जबरदस्त फेयरवेल; VIDEO
धवन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युसूफ पठान और अंबाती रायुडू जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। जबकि, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मार्टिन गुप्टिल, मोईन अली समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।
लीग के डायरेक्टर शिवेन शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “लेजेंड 90 लीग क्रिकेट की समयहीन खूबसूरती का उत्सव है, जो पुरानी यादों को नई सोच के साथ जोड़ती है। सात शानदार फ्रेंचाइजी और दिग्गज खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल, सुरेश रैना और शिखर धवन के नेतृत्व में, यह 90-बॉल फॉर्मेट रोमांच से भरपूर मैचों का वादा करता है। यह उन महान खिलाड़ियों को एक साथ देखने का मौका है, जो क्रिकेट एंटरटेनमेंट के इस नए अध्याय में अपनी चमक बिखेरेंगे।”
‘लेजेंड 90 लीग’ में कुल सात फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स। धवन दिल्ली की टीम में हैं। उनके साथ रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट को लेकर ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में आने की संभावना है।