पाकिस्तान क्रिकेट आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। आपने गौर किया होगा कि इस देश के कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया और फिर टीम में खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापसी कर ली है। इस लिस्ट में मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम जैसे जाने-माने नाम है। लेकिन, हद तो तब गई जब पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास की घोषणा की और फिर कुछ घंटों बाद ही उसे वापस भी ले लिया।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी इहसानुल्लाह की। इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास की घोषणा की, लेकिन कुछ ही घंटों बाद अपने फैसले को वापस ले लिया।
हुआ यूं कि, 13 जनवरी 2025 को हुए PSL ड्राफ्ट में इहसानुल्लाह को किसी भी टीम ने नहीं चुना। इससे निराश होकर उन्होंने PSL से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, “कोई भी फ्रेंचाइजी मुझसे संपर्क नहीं कर रही है। अब मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। आज से यह खत्म हो गया। मैं PSL का पूरी तरह बहिष्कार करता हूं और लीग से संन्यास लेता हूं।”
यह भी पढ़ें: प्लैटिनम, गोल्ड समेत अन्य कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए आपके फेवरेट प्लेयर को किसमें मिली जगह
भावनाओं में लिया फैसला
इहसानुल्लाह ने अपने संन्यास की वजह बताते हुए कहा कि यह फैसला उन्होंने भावनाओं में बहकर लिया था। उन्होंने कहा, “रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं था, मैंने कल भावनाओं में आकर फैसले का एलान कर दिया था। जब मुझे पीएसएल ड्राफ्ट में नहीं चुना गया, तो मेरे दोस्तों और परिवार को भी इससे गुस्सा आया और मैंने तुरंत ही संन्यास का एलान कर दिया।”
कुछ घंटों बाद, इहसानुल्लाह ने अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करते हुए संन्यास वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाने पर है।
"There's no plan for retirement. I said that yesterday due to emotions"
– Ihsanullah reversed his retirement decision and is available for the franchise cricket.
Software updated! pic.twitter.com/i2uTYB3DBI
— Huzaifa (@Huzaifa_Says11) January 14, 2025
बता दें कि इहसानुल्लाह ने 2021-22 के सीजन में अपना पीएसएल डेब्यू किया था। अब तक अपने करियर में वह पीएसएल के मुकाबले खेले चुके हैं। इन 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16.08 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/12 का रहा है। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए 4 टी20आई में छह विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, इकलौते वनडे में इहसानुल्लाह को एक भी विकेट नहीं मिला।