बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास काफी सुर्खियों में रहे। इसकी वजह 19 वर्षीय इस खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मैदान में गहमागहमी रही। कोहली के साथ कंधों के टकराव की वजह से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। जबकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ हुई बहस की वजह से कोंस्टास को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया समेत भारत के पूर्व खिलाड़ी ने सलाह दी कि उन्हें बेवजह की चीजों में पड़ने की बजाय अपनी बैटिंग पर ध्यान देनी चाहिए। इन सारी बातों को मानते हुए कोंस्टास ने बिग बैश लीग में धमाल मचा दिया है।
BBL 2025-25 में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे कोंस्टास ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। जब टीम के लगातार विकेट गिरते जा रहे थे तब इस युवा बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पचासा जड़ा। कोंस्टास ने 126.19 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 53 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका यह योगदान टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो:
That was impressive from the 19-year-old 👏
Here's all the highlights from Sam Konstas' 52 against the Scorchers. #BBL14 pic.twitter.com/24ttpVlE1D
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2025
सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के 33वें मैच में थंडर ने स्कॉर्चर्स को 61 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। कोंस्टास के अलावा टॉम एंड्रयूज ने अंत में 13 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम के स्कोर सम्मानजनक स्तर कर पहुंचाया। स्कॉर्चर्स के लिए लांस मॉरिस ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एश्टन एगर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉर्चर्स की टीम 17.2 ओवरों में महज 97 रनों पर सिमट गई। आरोन हार्डी ने 22 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। थंडर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें क्रिस ग्रीन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि नाथन मैकएंड्रू ने 3.2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ थंडर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की है, जबकि स्कॉर्चर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।