वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में है। दौरे की शुरूआत 17 जनवरी को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट से हुई, जिसमें मेजबान ने शानदार जीत दर्ज की। शान मसूद की टीम ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी, जबकि पाकिस्तान अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए सीरीज जीतने का प्रयास करेगा।
कब से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट?
अब सबसे बड़ा सवाल ये तो उठता है कि दूसरे टेस्ट कब से और किस वेन्यू पर खेला जाएगा। इसका जवाब ये है कि, सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुल्तान स्टेडियम में ही 25 जनवरी से खेला जाएगा।
Pakistan squad begins their practice session for the 2nd Test against West Indies at Multan starting from 25th January, 2025.
VC: PCB#PAKvWI | #Cricket | #Pakistan | #ShanMasood | #BabarAzam | #NomanAli | #SajidKhan | #Multan pic.twitter.com/L1JG84TZTC
— Khel Shel (@khelshel) January 22, 2025
पहले टेस्ट का लेखा-जोखा
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम पहली पारी में लड़खड़ाने के बावजूद 230 रन बनाने में कामयाब हो गई। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 84 रन और मोहम्मद रिजवान ने 71 रन की अहम पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में जोमेल वारिकन ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 137 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नोमान अली ने 5 विकेट और साजिद खान ने 4 विकेट चटकाए। इससे पाकिस्तान को 93 रनों की अच्छी खासी बढ़त मिली।
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, फिर कुछ घंटों बाद वापस लिया अपना फैसला
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मसूद ने 52 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। वेस्टइंडीज के वारिकन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 123 रनों पर ढेर हो गई। एलिक अथानाजे ने 55 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। पाकिस्तान के लिए साजिद ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए, जिससे उन्हें मैच में कुल 9 विकेट मिले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए साजिद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
Sajid Khan's magical arm spun Pakistan to a comfortable win against the West Indies 👌#PAKvWI 📝: https://t.co/z2tbKnlfpf pic.twitter.com/ycuuHnCdey
— ICC (@ICC) January 19, 2025
पाकिस्तान की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी की ताकत पर भरोसा करते हुए सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी। मुल्तान की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है, इसलिए दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।