• दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग, SA20 के तीसरा सीजन का शानदार आगाज हुआ है।

  • 9 जनवरी 2025 को खेले गए पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की हुई रोमांचक शुरूआत, जानिए किन दो टीमों के बीच हुआ मुकाबला और किसने मारी बाजी
SA 20 टी20 लीग (फोटो: ट्विटर)

दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग, SA20 के तीसरा सीजन का शानदार आगाज हुआ है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन दर्शकों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

दरअसल, 9 जनवरी 2025 को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आयोजित हुए मैच में पिछले दो सीजन की विजेता टीम की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।

एमआई ने सनराइजर्स को 97 रनों से हराकर SA20 लीग की धमाकेदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन का टोटल खड़ा किया। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 गेंदो में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने भी 12 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी में रिचर्ड ग्लीसन और मार्को जेन्सन ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन मैदान पर करने वाले हैं वापसी! इस बड़ी लीग में मचाएंगे धमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम की टीम सिर्फ 77 रनों पर सिमट गई। पोटगीटर ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 5 विकेट झटके। एक ही ओवर में लिए तीन विकेट ने विरोधी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट चटकाए। कप्तान मार्करम (19) और जेन्सन (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मैच में 25 रन बनाने के साथ पांच विकेट लेने वाले पोटगीटर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि SA20 लीग का यह सीजन 8 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी छह टीमें अपना बेस्ट देने मैदान पर उतरेगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। भारत में SA20 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टैग:

श्रेणी:: SA20

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।