दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग, SA20 के तीसरा सीजन का शानदार आगाज हुआ है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन दर्शकों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
दरअसल, 9 जनवरी 2025 को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आयोजित हुए मैच में पिछले दो सीजन की विजेता टीम की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
एमआई ने सनराइजर्स को 97 रनों से हराकर SA20 लीग की धमाकेदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन का टोटल खड़ा किया। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 गेंदो में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने भी 12 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी में रिचर्ड ग्लीसन और मार्को जेन्सन ने 2-2 विकेट लिए।
Dewald Brevis 🔛🔥
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports18-2!#DewaldBrevis #SECvMICT pic.twitter.com/58X2QHetea
— JioCinema (@JioCinema) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: शिखर धवन मैदान पर करने वाले हैं वापसी! इस बड़ी लीग में मचाएंगे धमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम की टीम सिर्फ 77 रनों पर सिमट गई। पोटगीटर ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 5 विकेट झटके। एक ही ओवर में लिए तीन विकेट ने विरोधी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट चटकाए। कप्तान मार्करम (19) और जेन्सन (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मैच में 25 रन बनाने के साथ पांच विकेट लेने वाले पोटगीटर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि SA20 लीग का यह सीजन 8 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी छह टीमें अपना बेस्ट देने मैदान पर उतरेगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। भारत में SA20 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।