भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लेकिन इस मैच में एक खास चीज ने सभी का ध्यान खींचा—दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट की मौजूदगी। अर्जुन की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है, ये किसी से छुपी नहीं है। पुष्पा जैसे हिट फिल्में देकर उन्होंने अपना अलग लेवल का फैन बेस बना लिया है। इसका एक बार फिर नजारा नागपुर में देखने को मिला।
मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में हूबहू अल्लू अर्जुन की तरह एक शख्स दिख रहा था, खासकर उनकी सुपरहिट फिल्म “पुष्पा” के लुक में। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसके बाद यह क्लिप इंटरनेट पर छा गई। जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने कहा कि “पुष्पा स्टेडियम में भी झुकेगा नहीं!” तो कुछ ने इसे अल्लु अर्जुन 2.0 बता दिया।
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने बताया कैसे WPL 2025 भारत की वनडे विश्व कप की तैयारियों में निभाएगा अहम भूमिका
हालांकि, असली अल्लू अर्जुन क्रिकेट के बड़े फैन हैं और कई बार मैच देखने स्टेडियम में नजर आए हैं। लेकिन इस बार उनका डुप्लीकेट ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। अब देखने वाली बात होगी कि एक्टर खुद इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
देखें वीडियो:
Allu arjun the Pushpa 3 also joined to watch India vs england 😭 pic.twitter.com/1DdiaT3Ax6
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 6, 2025
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाये, जिसमें जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथल ने 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.4 ओवर में 251/6 रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभमन गिल ने 87 रन और श्रेयस अय्यर ने 59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत ने 68 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया। गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।