पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के घर खुशियों ने दस्तक दी है। वह पिता बन गए हैं और इस खबर से उनके फैंस और साथी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही क्रिकेट जगत में बधाइयों की बौछार हो गई।
शाहीन अफरीदी ने सबसे पहले दी जानकारी
रऊफ और उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशी को सबसे पहले उनके करीबी दोस्त और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मेरा भाई हारिस रऊफ अब अब्बा बन गया है। अल्लाह उसे और उसके बेटे को खुश रखे।”

वहीं, अब खुद रऊफ ने पिता की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। कपल ने अपने बच्चे का नाम मोहम्मद मुस्तफा हारिस रखा है। तस्वीर शेयर करते हुए पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने लिखा, “हम अपने प्यारे बेटे मोहम्मद मुस्तफा हारिस के जन्म की खुशखबरी साझा करते हुए बहुत धन्य महसूस कर रहे हैं। मैं चाहता हूँ कि हमारे बच्चे में तुम्हारा जिद्दी दिल हो, तुम्हारा गुस्सा हो, तुम्हारी गहरी चमकती आँखें या फिर तुम्हारी जादुई मुस्कान, ताकि जब हम इस दुनिया में न रहें, तब भी लोग उसमें वही वजहें देख सकें, जिनसे मैंने तुमसे प्यार किया।”
पहले भी उड़ चुकी थी अफवाह
दिलचस्प बात यह है कि जुलाई 2024 में सोशल मीडिया पर रऊफ के पिता बनने की खबरें वायरल हुई थीं, जिन्हें उन्होंने खारिज कर दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि यह सब झूठी अफवाहें हैं और फैंस से इन पर भरोसा न करने की अपील की थी। अब जब आधिकारिक तौर पर उनके पिता बनने की पुष्टि हो चुकी है, तो उनके फैंस भी इस खुशी में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इंग्लैंड पर साधा निशाना, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
हारिस और मुजना की शादी
रऊफ और मुजना मसूद ने दिसंबर 2022 में निकाह किया था। मुजना पाकिस्तान की फैशन इंडस्ट्री में एक जानी-मानी मॉडल हैं और उन्होंने कई बड़े क्लोथिंग ब्रांड्स के साथ काम किया है।
क्रिकेट करियर पर एक नजर
रऊफ ने 2020 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक वह 48 वनडे और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उनकी तेज गेंदबाजी और आक्रामक अंदाज ने पाकिस्तान टीम को कई अहम मुकाबले जिताने में मदद की है।