आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे वैभव सूर्यवंशी खासे चर्चा में हैं। इसकी वजह उनकी उम्र है। महज 14 साल की उम्र में इस युवा खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरूआत की। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मैच में छक्का मारा। उन्होंने 20 गेंदों की अपनी पारी में 34 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे, और यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रन की साझेदारी की। भले ही राजस्थान मैच दो रन से हार गया, लेकिन वैभव की बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
राजस्थान रॉयल्स के इस युवा खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह हर किसी को हैरान कर रहा है। लेकिन जितना उनके खेल की तारीफ हो रही है, उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर विवाद भी फैल रहा है। इसी बीच एक नया दावा वायरल हो गया कि विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने वैभव की उम्र को ‘फर्जी’ करार दिया है। लेकिन क्या वाकई अनुष्का ने ऐसा कुछ कहा? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें अनुष्का राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव की उम्र को फर्जी बता रही हैं। जैसे की आप नीचे पोस्ट में देख सकते हैं जिसमें वैभव की तस्वीर शेयर करते हुए विराट की पत्नी अनुष्का का बयान लिखा हुआ है। वह कह रही हैं- “मुझे नहीं लगता कि वैभव सूर्यवंशी 14 साल के हैं। उन्होंने टीम में आने के लिए अपनी उम्र को कम बताया है। मुझे तो ऐसा लगता है कि वह कम से कम 22 या 23 साल के होंगे।”
Anushka Sharma ने कहा कि #Ipl2025 pic.twitter.com/75LTCXPYVz
— Cricket Kick (@Adiwasi111) April 26, 2025
यह भी पढें: SRH के खिलाफ CSK की हार के बाद फूट-फूट कर रो पड़ीं अभिनेत्री श्रुति हासन, वीडियो वायरल
जानिए सच्चाई?
दरअसल, सोशल मीडिया पर किया गया दावा हमारी जांच में पूरी तरह से फर्जी निकला। अनुष्का ने वैभव को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। ये हरकत सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की चाल हो सकती है।
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वैभव की उम्र की पुष्टि करने के लिए बोन टेस्ट (हड्डी परीक्षण) कराया था। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि जब वैभव 8.5 साल के थे, तब BCCI ने उनका बोन टेस्ट किया था, और उस समय उनकी उम्र लगभग 10 साल 2 महीने के बराबर निकली थी।