आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह, जो अपनी दमदार बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता से फैन्स के चहेते बन चुके हैं, हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो नाइट क्लब के नए एपिसोड में नजर आए। इस एपिसोड में रिंकू ने बताया कि उन्हें कौन-सा गेंदबाज सबसे मुश्किल लगा, उनका क्रिकेट आदर्श कौन है और मैदान के बाहर उनका जीवन कैसा है। केकेआर की कामयाबी में अहम भूमिका निभाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने दिल की बातें खुलकर साझा कीं।
सामना करने वाला सबसे कठिन गेंदबाज
जब रिंकू से पूछा गया कि उनके करियर में अब तक का सबसे मुश्किल गेंदबाज़ कौन रहा है, तो उन्होंने बिना झिझक भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। रिंकू ने कहा कि बुमराह का एक्शन बहुत अलग है और उनकी गेंदों को समझना बहुत मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा, “बुमराह भाई को खेलना सच में बहुत कठिन है। उनका एक्शन ऐसा है कि उसी में वे स्लो बॉल भी डालते हैं और बाउंसर भी, इसलिए समझ ही नहीं आता कि अगली गेंद कैसी होगी। उनके हाथ से गेंद रिलीज होते वक्त कुछ पकड़ में नहीं आता। यही चीज़ उन्हें सबसे खतरनाक बनाती है।” रिंकू ने माना कि बुमराह की तरह गेंदबाज़ों के खिलाफ टाइमिंग और शॉट खेलना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि वे हर गेंद पर कुछ नया कर सकते हैं।
क्रिकेट के आइडल
हर क्रिकेटर का कोई न कोई हीरो होता है जिससे उसे प्रेरणा मिलती है, और रिंकू के लिए वो हमेशा से सुरेश रैना रहे हैं। रिंकू ने बताया कि उन्होंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तभी से रैना उनके आदर्श रहे हैं, और आज भी हैं।
रिंकू ने कहा, “पहले भी रैना भाई मेरे आदर्श थे और अब भी वही हैं।” उन्होंने बताया कि रैना की आक्रामक बल्लेबाज़ी, शानदार फील्डिंग और दबाव में खेलने की क्षमता ने उनके खेल को बहुत प्रभावित किया है। रैना के जैसे खेलने और सोचने की कोशिश रिंकू अपने करियर में हमेशा करते रहे हैं।
पसंदीदा खाना और बाइक
खाने की पसंद की बात करें तो रिंकू ने बताया कि पहले उन्हें चिकन टिक्का मसाला बहुत पसंद था, लेकिन अब उन्होंने हेल्दी खाने की तरफ रुख किया है। रिंकू ने कहा, “पहले मेरी पसंद चिकन टिक्का मसाला थी, लेकिन अब मैं एवोकाडो खाता हूँ।”
इसके अलावा रिंकू को बाइक चलाने का बहुत शौक है। अपने फुर्सत के समय में उन्हें बाइकिंग करना पसंद है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली बाइक होंडा स्टनर थी और अब उनके पास रॉयल एनफील्ड बुलेट है, जो उनकी सबसे पसंदीदा बाइक है। रिंकू ने कहा, “पहले मेरे पास स्टनर थी, अब बुलेट है।”
यह भी देखें: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने छोड़ा कैच तो गुस्से में लाल हो गई पंजाब एक्ट्रेस जैस्मीन सैंडलस, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
पसंदीदा शगल और सपनों की जगह
रिंकू ने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट उनका सबसे पसंदीदा शौक रहा है। लेकिन अब उनके शौकों में एक नया नाम जुड़ गया है – YouTube व्लॉग्स देखना। रिंकू ने कहा, “पहले मैं सिर्फ क्रिकेट खेलता था, और अब भी खेलता हूँ। लेकिन अब मुझे YouTube पर व्लॉग देखना अच्छा लगने लगा है।”
जब रिंकू से उनके सपनों की यात्रा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह हमेशा से नॉर्वे जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “पहले मैं सिर्फ दिल्ली के आसपास घूमता था, लेकिन अब मेरी ख्वाहिश है कि मैं नॉर्वे जाऊं।”
#RinkuSingh spills the beans on his personal favorites – fun, fresh, and full of surprises! 🫣
Catch more Knight Riders fun in the latest Knight Club episode, only on JioHotstar! 👀#IPLonJioStar 👉 #KKRvSRH | THU, 3rd APR, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/Ej7OOjryhZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 3, 2025