मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं। वे सोमवार, 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस ने “रेडी टू रोअर” कैप्शन के साथ बुमराह की वापसी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया, जिससे फैंस में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई।
चोट के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी
बुमराह की वापसी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हौसला बढ़ाने वाली खबर है, क्योंकि टीम ने इस बार आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं की थी।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या एमएस धोनी लेंगे संन्यास? हेड कोच फ्लेमिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
31 साल के तेज गेंदबाज बुमराह को जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। इसके बाद वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के एक्सीलेंस सेंटर में इलाज और रिहैब कर रहे थे। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के पहले चार मैच नहीं खेल पाए। उनके बिना मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमजोर दिखी और टीम सिर्फ एक ही मैच जीत पाई – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से हार झेलनी पड़ी। बुमराह की गैरमौजूदगी में एमआई को ट्रेंट बाउल्ट, दीपक चाहर और युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार व सत्यनारायण राजू जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा करना पड़ा।
क्या जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे?
हालांकि बुमराह की वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन वह तुरंत मैदान पर उतरेंगे या नहीं, यह अब भी साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई इंडियंस कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती और बुमराह को 7 अप्रैल को होने वाले आरसीबी मैच में आराम दिया जा सकता है। टीम चाहती है कि वो 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह फिट होकर लौटें। फिलहाल मुंबई इंडियंस अंक तालिका के बीच में है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में टीम प्रबंधन बुमराह की फिटनेस और लंबे समय तक उनका योगदान सुनिश्चित करना चाहता है।