पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन से पहले कराची किंग्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट को अपना नया सहायक और तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस फैसले से कराची किंग्स ने अपने कोचिंग स्टाफ को और मजबूत किया है।
कोचिंग में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन
फ्रैंचाइज़ी ने 6 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक प्रचार बैनर शेयर कर यह घोषणा की। बैनर में लिखा था: “अब स्पीड और स्ट्रैटेजी मिलकर बनाएंगे धमाल! शॉन टेट #HBLPSLX में कराची किंग्स के नए सहायक और तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ गए हैं।”
Speed meets strategy! 🙌
Shaun Tait joins #KingsSquad as Assistant and Fast Bowling Coach for #HBLPSLX 💙❤️#YehHaiKarachi | #KarachiKings pic.twitter.com/PTHoUUDJj7
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 6, 2025
यह भी पढ़ें: पीएसएल 2025: अभिनेत्री माहिरा खान बनीं इस टीम की ब्रांड एंबेसडर
अपने क्रिकेट करियर के दौरान तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी और आक्रामक अंदाज़ के लिए मशहूर रहे टेट अब कराची किंग्स की टीम में नए तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग देंगे। वह टीम के नए मुख्य कोच रवि बोपारा के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए हैं। बोपारा इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर हैं और इस सीज़न फिल सिमंस की जगह मुख्य कोच बने हैं।
हाल के कुछ सीज़नों में खराब प्रदर्शन के बाद कराची किंग्स की टीम अब अपनी किस्मत बदलने के लिए बड़े बदलाव कर रही है। शॉन टेट की कोचिंग टीम में एंट्री के साथ-साथ टीम की कप्तानी में भी बदलाव हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान होंगे। वह शान मसूद की जगह लेंगे। वॉर्नर के आने से टीम को इंटरनेशनल अनुभव और आक्रामक खेलने की रणनीति का फायदा मिल सकता है। इन बदलावों से साफ है कि कराची किंग्स इस बार पीएसएल 10 में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतर रही है।
पीएसएल 2025 में कराची किंग्स का अभियान
आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 10 की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और यह 18 मई तक चलेगा। इस पूरे टूर्नामेंट में कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसे तीन शहरों में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। फैन्स को इस बार भी ज़बरदस्त और रोमांचक क्रिकेट का वादा किया गया है।
कराची किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान, नेशनल बैंक स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलेगी। टीम की तैयारी जोरों पर है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी और बोपारा के अनुभव के साथ कराची किंग्स की टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। शॉन टेट की तेज गेंदबाजी की समझ टीम को अतिरिक्त ताकत दे सकती है। 2020 में खिताब जीतने वाली यह फ्रेंचाइज़ी एक बार फिर वही सफलता दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी, इस बार नई ऊर्जा, रफ्तार और रणनीति के साथ।