आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को 19 अप्रैल को हुए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ सिर्फ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी लगातार चौथी हार रही। यशस्वी जायसवाल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान 181 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और आखिरी पलों में मैच हार गई।
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स का मजाक उड़ाया
राजस्थान रॉयल्स के लगातार हारने और अंक तालिका में नीचे गिरने पर पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने टीम का मजाक उड़ाया। उन्होंने टीम की लगातार करीबी हार पर तंज कसते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “इस सीजन @राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। अगर हमारे पास #चोकर्स की कोई ट्रॉफी होती, तो वही इसके सबसे सही हकदार होते।”
Something wrong with @rajasthanroyals this season in the @IPL They would be prime for a #Chokers trophy if we had one 🙄🤨🤪🙏🏽
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 19, 2025
यह भी पढ़ें: आवेश खान की शानदार गेंदबाजी ने यशस्वी जायसवाल को पारी को बनाया फीका, लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर दर्ज की शानदार जीत
आवेश खान की प्रतिभा ने रॉयल्स को चौंका दिया
राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, खासकर जायसवाल और युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के बीच हुई 85 रनों की दमदार साझेदारी के चलते। इन दोनों ने सिर्फ 9 ओवर में टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान रियान पराग ने तेज़ 39 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले जाते दिखे।
लेकिन 18वें ओवर में मैच का रुख अचानक बदल गया। लखनऊ के गेंदबाज़ आवेश खान ने पहले जायसवाल और फिर पराग को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद राजस्थान का निचला क्रम इस झटके से उबर नहीं पाया और आखिरी ओवर में पूरी तरह से दबाव में बिखर गया। अंतिम ओवर में लखनऊ को 9 रन बचाने थे और खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। डेथ ओवरों में आवेश के इस प्रदर्शन की तुलना इस सीजन की शुरुआत में मिशेल स्टार्क द्वारा राजस्थान के खिलाफ किए गए शानदार स्पेल से की जा रही है।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडेन मार्करम के 66 और आयुष बडोनी के 50 रनों की पारी की बदौलत 180/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। दोनों ने मिलकर बीच के ओवरों में 76 अहम रन जोड़े। अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन ठोक दिए, जिसमें अंतिम ओवर में लगाए गए उनके चार छक्के शामिल थे। इन तूफानी पारियों की वजह से लखनऊ ने 180 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।