पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। पेशावर जाल्मी टीम ने एक बार फिर मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है। इस बात की घोषणा खुद टीम के मालिक जावेद अफरीदी ने की। इस खबर से क्रिकेट फैंस और फिल्म प्रेमियों दोनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पाकिस्तान की सबसे मशहूर फिल्म स्टार्स में से एक माहिरा 2018 से पेशावर टीम से जुड़ी हुई हैं। तब से वो टीम का अहम हिस्सा बन गई हैं। माहिरा न सिर्फ टीम को स्टार पावर देती हैं, बल्कि हमेशा उनका हौसला भी बढ़ाती हैं। पिछले कुछ सालों में वो ज़ालमी के प्रचार में खूब नज़र आई हैं – कभी टीम के गानों में तो कभी स्टेडियम में खिलाड़ियों को चीयर करते हुए। उनकी मौजूदगी ज़ालमी की पहचान का एक खास हिस्सा बन चुकी है।
पीएसएल 10 के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम तैयार
माहिरा का पेशावर टीम से दोबारा जुड़ना ऐसे वक्त में हुआ है जब टीम PSL के 10वें सीजन की तैयारी में जुटी है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम इस बार भी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। टीम में टॉम कोहलर-कैडमोर, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस और वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ जैसे दमदार खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी मिलकर पेशावर ज़ालमी को एक मजबूत और संतुलित टीम बनाते हैं, जो किसी भी विरोधी को टक्कर देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: पेशावर जाल्मी ने कॉर्बिन बॉश की जगह किसे दी टीम में जगह? सामने आई बड़ी अपडेट
एक रणनीतिक सेलिब्रिटी कदम
माहिरा को दोबारा ब्रांड एंबेसडर बनाना पेशावर का एक सोच-समझकर लिया गया फैसला माना जा रहा है। ‘रईस’ और ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ जैसी हिट फिल्मों में उनके काम की वजह से उनकी लोकप्रियता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। माहिरा खान का फैन बेस न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और विदेशों में भी है। इसी वजह से टीम को उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से ज़ालमी की ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान और जुड़ाव दोनों को और मज़बूती मिलेगी।
पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच पर सबकी निगाहें
पेशावर 12 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ़ अपने पहले मैच के साथ PSL 2025 की शुरुआत करेगी। इस बार भी माहिरा टीम के साथ होंगी और वह मैच के दौरान मौजूद रहेंगी, प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा लेंगी और सोशल मीडिया पर ज़ालमी के लिए खास कंटेंट भी शेयर करेंगी। इससे फैंस की टीम से जुड़ाव और ज्यादा बढ़ेगा। इससे पहले भी माहिरा की मौजूदगी ने ज़ालमी को लीग की सबसे चहेती और मीडिया में सबसे एक्टिव टीमों में शामिल किया है।