पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरूआत 11 अप्रैल से होने वाली है। सीजन के ओपनिंग मुकाबले से पहले टूर्नामेंट के सभी छह टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान जब बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से एक सीधा सवाल पूछा गया तो दोनों खिलाड़ी चुप्पी साध गए। न बाबर कुछ बोले, न रिजवान कुछ समझा सके। तभी शाहीन अफरीदी ने मोर्चा संभाला और टीम की तरफ से जिम्मेदारी लेते हुए समझदारी भरा जवाब दिया। इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो चुका है और फैन्स इसे देखकर बाबर और रिजवान की बेईज्जती बता रहे हैं।
दरअसल, एक पत्रकार ने बाबर से पूछा-
“इस समय टीम का मनोबल थोड़ा कमजोर लग रहा है। जब कोई टीम 200 से ज्यादा रन बनाती है तो हमारी टीम घबरा जाती है और लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहती है। क्या इस बार PSL में इसकी खास तैयारी की जाएगी कि अगर कोई टीम 200+ रन भी बनाए, तो हम उसे आराम से हासिल कर सकें?”
सवाल सुनते ही बाबर, रिजवान को जवाब देने का इशारा करने लगे। जब इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ नहीं बोला तो तेज गेंदबाज शाहीन ने जवाब देना मुनासिब समझा। उन्होंने कहा,
“हमारी टीम पाकिस्तान की टीम है। आपने 200 रन की बात की है, तो सिर्फ बल्लेबाज़ों की नहीं, गेंदबाज़ों की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि इतने रन रोज़-रोज़ ना बनने दें। लेकिन आज के क्रिकेट में 200 रन आम हो गए हैं। अगर हम इतने रन खा भी लें, तो कोशिश करनी चाहिए कि हम खुद भी इतने रन बना सकें। हम एक टीम हैं, एक परिवार की तरह। अगर हाल के दिनों में हमारी क्रिकेट थोड़ी नीचे गई है, तो इसकी ज़िम्मेदारी हम सबकी है। लेकिन हम सब मिलकर फिर से इसे ऊपर उठाएंगे, क्योंकि हम एक हैं – हम पाकिस्तान हैं।”
देखें वीडियो:
Babar Azam was asked in press conference that why Pak fails in big chases so often, instead of answering it himself he asked Rizwan to answer it who had nothing to say either. Shaheen stepped in and said that it's a team game and we should bowl better too.pic.twitter.com/lZPwBDKx98
— Abdullah (@abdullahhammad4) April 10, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग की कब हुई थी शुरूआत? यहां देखें हर सीजन के चैंपियन और रनर-अप की पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि पीएसएल से पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां उसे टी20 और वनडे दोनों सीरीज में करारी शिकस्त मिली थी। लिहाजा, पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार सवालों के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, फिलहाल अब सभी खिलाड़ियों की नजर पाकिस्तान के टी20 लीग पर है।
पीएसएल की बात करें तो सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है जिसमें सूफी गायिका आबिदा परवीन के साथ अली जफर,नताशा बेग, अबरार-उल-हक और रैपर तल्हा अंजुम अपने परफॉर्मेस से दर्शकों को मनोरंजन करेंगे।