पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन 11 अप्रैल से रावलपिंडी में शुरू होने जा रहा है। इस बीच कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक दिलचस्प बयान देकर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। 30 साल के हसन ने कहा कि अगर PSL लगातार मजेदार और अच्छी क्वालिटी का क्रिकेट देता रहा, तो लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बजाय PSL देखना पसंद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि PSL अब एक मजबूत लीग बन चुकी है और इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहता है। उनके इस बयान ने PSL और IPL के बीच तुलना की बहस को फिर से तेज कर दिया है।
पीएसएल बनाम आईपीएल
जियो न्यूज के मुताबिक, हसन ने कहा, “हमारे लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और हमारे फैंस बहुत भावुक होते हैं। हम अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें खुश करने की पूरी कोशिश करेंगे। फैंस वही टूर्नामेंट देखना पसंद करते हैं जिसमें मज़ा भी हो और अच्छा क्रिकेट भी। अगर हम PSL में अच्छा खेलते हैं, तो लोग IPL देखना छोड़कर PSL देखना शुरू कर देंगे।”
उनका यह बयान PSL के खिलाड़ियों और फैंस में बढ़ते आत्मविश्वास को दिखाता है, क्योंकि यह लीग अब अपने सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी सीजन के लिए तैयार है। हसन अली का यह दावा ऐसे समय में आया है जब PSL को शुरू हुए 10 साल पूरे हो रहे हैं। 2016 में शुरुआत के बाद से PSL ने T20 क्रिकेट की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है। हालांकि, IPL जो 2008 में शुरू हुआ था, आज भी दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग मानी जाती है। ऐसे में PSL के 10 साल पूरे होने पर हसन अली की यह चुनौती खास मायने रखती है।
यह भी पढ़ें: पीएसएल 2025 के लिए लाहौर कलंदर्स की बेस्ट प्लेइंग-XI, शाहीन अफरीदी संभालेंगे कप्तानी का जिम्मा
तेज गेंदबाज हसन ने पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी समस्या पर भी बात की — फैंस का मनोबल गिरना। हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब खेल ने दर्शकों का जोश कम कर दिया है।
इस पर हसन ने कहा, “जब हमारी नेशनल टीम अच्छा नहीं खेलती, तो इसका असर पूरे क्रिकेट के माहौल पर पड़ता है। लोग उदास हो जाते हैं और मैदान में मैच देखने नहीं आते। अगर हमें फिर से दर्शकों को स्टेडियम तक लाना है, तो हमें बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी।” हसन का यह बयान बताता है कि PSL जैसे टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करके फैंस का भरोसा फिर से जीता जा सकता है।
पीएसएल 2025 खिताब पर नजर
हसन के लिए PSL 2025 सिर्फ एक और टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि ये उनके लिए एक खास मिशन जैसा है। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार उनका लक्ष्य और भी बेहतर खेल दिखाकर फिर से पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह बनाना है।
कराची किंग्स की टीम, जो 2020 में PSL चैंपियन रह चुकी है, इस बार नए जोश और मकसद के साथ मैदान में उतरेगी। टीम के नए हेड कोच रवि बोपारा और गेंदबाजी कोच शॉन टेट के आने से टीम को काफी मजबूती मिली है। हसन अली ने कहा, “हमारा पूरा फोकस इस बार खिताब जीतने पर है। रवि बोपारा का अनुभव हमारे लिए बहुत काम आएगा और शॉन टैट की सलाह से हमारी बॉलिंग पहले से बेहतर हो गई है।” हसन, जो पिछले कुछ सालों से टीम में आते-जाते रहे हैं, इस सीजन को अपने करियर के लिए एक नया मौका मान रहे हैं।