दुनिया भर में यूट्यूब पर मशहूर बीस्ट, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली को अपने अगले वीडियो में शामिल होने का खुला न्योता दिया है। यह वीडियो इंटरनेट पर अब तक का सबसे ज़्यादा वायरल होने वाला वीडियो बन सकता है।
इस कदम ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा छेड़ दी है। मिस्टरबीस्ट और विराट दोनों के फैंस अब इस मिलने-जुलने की कल्पना करने लगे हैं कि अगर ये दोनों साथ आए तो इंटरनेट पर क्या धमाल मच सकता है। ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है। मिस्टरबीस्ट ने पहले ही ‘द रणवीर शो’ में अपनी बातचीत के दौरान विराट कोहली के लिए अपना सम्मान जाहिर किया था। यह शो रणवीर इलाहाबादिया होस्ट करते हैं। उस बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं काफी समय से विराट के साथ वीडियो बनाना चाहता था। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वह एक लीजेंड हैं।” अब यह चाहत एक असली प्रस्ताव में बदल गई है, जब डोनाल्डसन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा: “@imVkohli अरे! क्या मैं आपको एक वीडियो में ला सकता हूँ?”
@imVkohli Hey! Anyway I could get you in a video? 👀
— MrBeast (@MrBeast) April 23, 2025
इस एक लाइन ने क्रिकेट जगत और डिजिटल दुनिया दोनों से लाखों प्रशंसकों के बीच उन्माद पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 52 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर: क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर को मिली जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
यह सहयोग ऐतिहासिक क्यों हो सकता है
इस संभावित वीडियो को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे हैरान कर देने वाले हैं। MrBeast, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, फिलहाल YouTube पर 386 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दुनिया के सबसे बड़े व्यक्तिगत यूट्यूबर हैं। उनका असर सिर्फ YouTube तक सीमित नहीं है – TikTok पर भी उनके 115 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे वे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए गए क्रिएटर बन चुके हैं। इस तरह, वो 21वीं सदी के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली डिजिटल कंटेंट क्रिएटर माने जाते हैं।
वहीं, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स के साथ भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं और दुनिया के टॉप एथलीट्स में भी शामिल हैं। अगर ये दोनों सुपरस्टार एक साथ किसी वीडियो में नजर आते हैं, तो वो वीडियो इंटरनेट पर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। यह खेल और ऑनलाइन मनोरंजन की दुनिया को पहले से कहीं ज्यादा करीब ला सकता है। MrBeast का YouTube चैनल एक तरह से डिजिटल दुनिया का एक बड़ा साम्राज्य बन चुका है।
आईपीएल 2025 में कोहली का फॉर्म आग में घी डालने का काम करेगा
दिलचस्प बात ये है कि मिस्टरबीस्ट का ये न्योता ऐसे समय आया है जब विराट आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेल रहे हैं और अब तक खेले गए आठ मैचों में चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी एक खास पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ मुलनपुर में देखने को मिली थी। उन्होंने अब तक 322 रन बना लिए हैं और इस सीजन के टॉप बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं। गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए जब RCB की टीम तैयारी कर रही है, तब कोहली सिर्फ अपने खेल की वजह से ही नहीं, बल्कि मिस्टरबीस्ट के साथ इस वायरल वीडियो को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।