आईपीएल 2025 का 22वां मैच 8 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी दो मज़बूत टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिससे मैच की शुरुआत ही रोमांच से भर गई। लेकिन असली आकर्षण तब देखने को मिला जब रविचंद्रन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल का शानदार कैच पकड़ा। उनका यह कैच इतना कमाल का था कि मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
रविचंद्रन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा
सातवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे ग्लेन मैक्सवेल, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। अश्विन ने एक कैरम बॉल फेंकी, जो धीमी गति से स्टंप की ओर गई। मैक्सवेल ने उसे ज़ोर से खेलने की कोशिश की, लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद सीधा अश्विन की तरफ गई और उन्होंने फुर्ती से रिएक्ट करते हुए शानदार कैच पकड़ लिया।
यह विकेट पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि मैक्सवेल सिर्फ 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 83/5 हो गया। ये ओवर में अश्विन का दूसरा विकेट था—इससे पहले उन्होंने नेहल वढेरा को भी आउट किया था। इस वजह से पंजाब की बल्लेबाज़ी और मुश्किल में पड़ गई।
वीडियो यहां देखें:
Some reflexes! 🔥💛
A sharp caught & bowled by #RavichandranAshwin, & #GlennMaxwell’s stay is cut short!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/tDvWovyN5c#IPLonJioStar 👉 #PBKSvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/afhnaCAOnD
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
यह भी पढ़ें: Watch: खलील अहमद ने आईपीएल 2025 में PBKS vs CSK मुकाबले में श्रेयस अय्यर का उड़ाया ऑफ स्टंप
अश्विन और मैक्सवेल के बीच सदियों पुरानी प्रतिद्वंद्विता
अश्विन और मैक्सवेल के बीच मुकाबला आईपीएल का सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से एक माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी खासियत के लिए मशहूर हैं – अश्विन अपनी चतुर स्पिन गेंदबाज़ी के लिए और मैक्सवेल अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए। जब भी ये आमने-सामने आते हैं, फैंस को रोमांचक टक्कर देखने को मिलती है।
मैक्सवेल कई बार अश्विन पर हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अश्विन हर बार कोई न कोई नई तरकीब निकालकर उन्हें फंसा ही लेते हैं। आईपीएल में अश्विन अब तक मैक्सवेल को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि मैक्सवेल ने भी उनके खिलाफ तेज़ स्ट्राइक रेट (200 से ज़्यादा) से रन बनाए हैं। इस बार भी अश्विन ने चालाकी से कैरम बॉल डाली – जो आमतौर पर ऑफ ब्रेक के उलटी दिशा में घूमती है – और मैक्सवेल को पूरी तरह चकमा दे दिया। इससे एक बार फिर साबित हुआ कि अश्विन हर हालात में खुद को ढाल सकते हैं और नई चीज़ें आज़माकर बल्लेबाज़ को परेशान कर सकते हैं।