रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तानी के फैसलों को लेकर विराट कोहली के बीच हुई गरमागरम बहस ने सुर्खियां बटोरीं।
आरसीबी की बल्लेबाजी में संघर्ष, दिल्ली ने जीता मुकाबला
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही – फिल साल्ट ने 22 गेंदों पर 37 और विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। लेकिन पावरप्ले के अंदर ही आरसीबी ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने धीमी लेकिन संभली हुई पारी खेली। हालांकि रनगति नहीं बढ़ सकी और टीम 163/7 तक ही पहुंच सकी। टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर स्कोर को थोड़ा बेहतर किया।
राहुल और स्टब्स ने जीत दिलाई दिल्ली को
164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही – उनके तीन बल्लेबाज़ सिर्फ 30 रन पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने एक संयमित पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिला दी। दिल्ली ने चार गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई, जबकि आरसीबी तीसरे नंबर पर आ गई।
कोहली को नहीं भाया पाटीदार का फैसला
मैच के दौरान एक दिलचस्प पल तब आया जब कैमरों ने विराट कोहली को बल्लेबाज़ी कोच दिनेश कार्तिक से बातचीत करते हुए दिखाया। कोहली कप्तान रजत पाटीदार के कुछ फैसलों से खुश नहीं थे – खासतौर पर गेंदबाज़ी में बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट को लेकर। ऐसा लगा कि कोहली जोश हेज़लवुड को देर से लाने के फैसले पर नाराज़ थे। इसके अलावा, जब दिल्ली के बल्लेबाज़ आसानी से सिंगल ले रहे थे, तब कोहली पाटीदार से फील्ड सर्कल में लाने की बात करते दिखे। उनका गुस्सा साफ झलक रहा था।
यह भी देखें: देखें Video: “यह मेरा मैदान है” – आरसीबी पर डीसी की शानदार जीत के बाद केएल राहुल ने मनाया जोशीला जश्न
वीडियो यहां हैं:
All things were going well
Until Kohli started to pressurize rajat patidar
Mdc khud he captain ban jata itna aata hai to pic.twitter.com/6cXocPn6YH
— आचार्य चनवप्राश (@psssszzz) April 11, 2025
angry Kohlipic.twitter.com/rajx9asCKe
— IPL (@WatchIPLvideos) April 11, 2025