बॉलीवुड में एक और नया चेहरा दस्तक दे चुका है और उसका नाम अहान पांडे है। अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ में उन्होंने न सिर्फ अपने लुक और अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का भी दिल जीत लिया है। इस रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ नजर आई हैं एक्ट्रेस अनीत पाडा, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है।
फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी एक महत्वाकांक्षी सिंगर क्रिश (अहान पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चाहता है कि उसकी पहचान उसके गानों से बने और हर किसी की जुबान पर उसका नाम हो। जब भी वो निराश होता है, उसे प्रेरणा मिलती है क्रिकेट से खासकर भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली से। फिल्म में कई बार ‘किंग कोहली’ का नाम लिया गया है, जिससे अहान के किरदार की विराट के प्रति दीवानगी साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें: Watch: ‘अनुष्का कहां हैं?’ पर विराट कोहली के प्यारे जवाब ने फैंस का जीता दिल
एक सीन में क्रिश कहता है, “भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप फाइनल, क्रीज़ पर है मास्टर ऑफ चेजिंग, द लीजेंड किंग कोहली। आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए और विराट ने छक्का मार दिया। सोचो वो पल, वो फीलिंग कैसी होगी!”
यह डायलॉग आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस सीन को क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स ने भी दिल से प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा, “वो यार 18 की बात ही कुछ और है, किंग कोहली!” तो किसी ने कहा, “ऑरा ऐसे ही नहीं है विराट का!” एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि “कोहली की वजह से अब पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।”
देखें वायरल वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/DMUr4sYSBa2/
गौरतलब है कि कोहली ने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा, और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ दिया। हालांकि, वह अभी भी भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं।