भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपनी फिटनेस और टेस्ट क्रिकेट में लंबे करियर को लेकर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा और वो बीच में ही मैदान से बाहर हो गए। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चिंता जताई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बुमराह को अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी विचार करना चाहिए।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट भविष्य खतरे में, मोहम्मद कैफ को संन्यास का डर
कैफ की चिंता बुमराह की लगातार फिटनेस समस्याओं और उनकी गेंदबाज़ी की रफ़्तार में गिरावट को लेकर है। इस वजह से अब बुमराह की टेस्ट क्रिकेट खेलने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। इन अटकलों के चलते भारत के इस स्टार गेंदबाज़ के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर जब टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है।
कैफ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो में कहा, “मुझे नहीं लगता कि बुमराह आगे टेस्ट मैच खेलेंगे। हो सकता है वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लें। उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी रफ़्तार बहुत कम रही। अगर उन्हें लगेगा कि वो अब देश के लिए अपना 100% नहीं दे पा रहे, तो वो खुद हट जाएंगे। यह मेरी अपनी भावना है।”
तीसरे दिन के आखिरी सत्र में बुमराह को सीढ़ियों पर गिरने के बाद अपना बायां टखना पकड़ते हुए देखा गया और वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि ये कोई गंभीर चोट नहीं है। फिर भी, पूरे मैच में बुमराह ने सिर्फ एक ही गेंद 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी, जो उनकी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए चिंता की बात है। मौजूदा टेस्ट में बुमराह ने 28 ओवर में 95 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया, वो भी जेमी स्मिथ का। इस प्रदर्शन के बाद उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक ऑलराउंड प्रदर्शन, भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में रचा इतिहास
बुमराह पर कैफ: “जुनून वही है, लेकिन फिटनेस के कारण खो गया है”
कैफ ने बुमराह की गेंदबाज़ी की रफ़्तार में आई तेज़ और चिंताजनक गिरावट की तरफ ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि बुमराह अब ज़्यादातर 130-135 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं, और कई बार तो उनकी गति 125 किमी प्रति घंटे तक भी गिर गई। जबकि इस सीरीज़ के पहले मैचों में वो लगातार 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ़्तार से गेंद डाल रहे थे।
कैफ का मानना है कि यह बदलाव बहुत गंभीर है और शायद बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने इसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों के बाद भारतीय क्रिकेट में एक और पीढ़ीगत बदलाव का हिस्सा बताया।
कैफ ने कहा, “बुमराह अब 130 या 125 की स्पीड से गेंद फेंक रहे हैं। और जो एक विकेट उन्हें मिला, वो भी कीपर ने डाइव लगाकर पकड़ा। जुनून अभी भी उनमें है, लेकिन उनका शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा। इस टेस्ट में उनकी गेंदबाज़ी देखकर लगता है कि अब उन्हें टेस्ट में खेलते देखना मुश्किल हो सकता है। पहले विराट कोहली गए, फिर रोहित शर्मा, अश्विन भी नहीं हैं। और अब अगर बुमराह भी नहीं रहेंगे, तो भारतीय फैंस को इसकी आदत डालनी होगी।”
हालांकि, कैफ ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बात गलत साबित हो, लेकिन वो वही कह रहे हैं जो उन्होंने मैदान पर देखा है। बुमराह के कार्यभार को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही तय कर चुके हैं कि इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बुमराह को सिर्फ तीन ही मैच खिलाए जाएंगे, ताकि उनकी फिटनेस को संभाला जा सके।
Bumrah to retire from tests? pic.twitter.com/PnMR2y6oEi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2025