भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट को आउट करने के बाद ज़्यादा आक्रामक जश्न मनाने के लिए सजा मिली है। ICC ने उन्हें आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनकी मैच फीस का 15% काटा है और 1 डिमेरिट अंक भी दिया है।
यह घटना तब हुई जब सिराज ने डकेट को आउट करने के बाद उनके करीब जाकर ज़ोरदार अंदाज़ में जश्न मनाया। ICC ने बताया कि सिराज का डकेट के साथ हल्का संपर्क भी हुआ था जब डकेट पवेलियन लौट रहे थे। बीते 24 महीनों में यह सिराज का दूसरा ऐसा मामला है।
मोहम्मद सिराज पर लगे जुर्माने को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ICC पर साधा निशाना
इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिराज पर लगे जुर्माने को लेकर नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “ये फैसला बहुत अजीब है। सिराज को आक्रामक जश्न के लिए 15% जुर्माना देना गलत है। गिल लाइव टीवी पर गाली देते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। या तो दोनों को सज़ा दो, या किसी को नहीं। खिलाड़ी रोबोट नहीं होते और उन्हें ऐसा नहीं बनाया जाना चाहिए, लेकिन फैसलों में एक जैसा रवैया होना ज़रूरी है।”
Find this ridiculous. Siraj 15% for aggressive celebration. Gill swears live on tv & carries on and what? It’s either both or neither. Players aren’t and shouldn’t be robots but consistency is key https://t.co/5qtpxCmGZs
— Stuart Broad (@StuartBroad8) July 14, 2025
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत के रन आउट को टर्निंग पॉइंट बताने पर शुभमन गिल को प्रशंसकों ने जमकर लगाई लताड़
इस अनुभवी गेंदबाज़ की ये बात ऐसे समय पर आई है जब खिलाड़ियों के व्यवहार, टीवी पर दिखाई देने वाली भाषा और मैच अधिकारियों द्वारा खेल भावना के खिलाफ आचरण की सीमा तय करने को लेकर बहस बढ़ रही है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हराया। पहले पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए, जिसमें जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 23 रन बनाए। भारत ने भी 387 रन बनाकर बराबरी की। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वे केवल 112 रन ही बना पाए और 8 विकेट खो बैठे। जोफ्रा आर्चर ने भारत के कई विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन से मैच जीता।