लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में उनके घुटने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ है, जिससे अब वे जल्द ही मैदान पर वापसी की ओर बढ़ सकते हैं। खास बात यह रही कि उनके इलाज और रिकवरी का पूरा खर्च फ्रेंचाइज़ी ने खुद उठाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल ने तेज गेंदबाज आवेश की घुटने की सर्जरी के बद की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ मोहसिन खान भी खड़े नज़र आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों की सर्जरी मुंबई के जाने-माने सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की है, जो इससे पहले जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का भी इलाज कर चुके हैं। पिछले महीने, मोहसिन खान को भी घुटने की चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी और अब वे दोनों रिहैब में हैं।
Tough times don’t last, but tough players do! 🫡
Wishing you a speedy and strong comeback, @Avesh_6 💪 pic.twitter.com/NJnowCufW6
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 24, 2025
यह भी पढ़ें: टी20 के दीवानों के लिए 2026 होने वाला है जबरदस्त साल, इस बड़े टी20 लीग की वापसी तय!
सर्जरी के बाद आवेश कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे। उन्हें कम से कम एक महीने का बेड रेस्ट और फिर धीरे-धीरे रिहैब प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी गई है। फिलहाल उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि वे आने वाले घरेलू सत्र या रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में मैदान पर लौट सकते हैं।
फ्रेंचाइज़ी की भूमिका
LSG ने आवेश की सर्जरी, इलाज, रिहैब और अन्य मेडिकल जरूरतों का पूरा ध्यान रखा। यह कदम यह दिखाता है कि टीम सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। फ्रेंचाइज़ी का यह व्यवहार खिलाड़ियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ाता है।
बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान LSG की गेंदबाज़ी चोटों से परेशान रही थी। मयंक यादव, मोहसिन खान, आकाश दीप और आवेश खान सभी किसी न किसी चोट से जूझ रहे थे। ऐसे में आवेश की वापसी से टीम को एक बड़ा सहारा मिलेगा।