ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत काफी ड्रामे से हुई, जब भारत के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज रवींद्र जडेजा एक विवादित फैसले में आउट हो गए। इंग्लैंड को मिली यह शुरुआती सफलता ना सिर्फ मैच की दिशा उनके पक्ष में मोड़ गई, बल्कि इससे एक ऐसी बहस भी शुरू हो गई जो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस अहम टेस्ट के बाकी हिस्सों में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई।
रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट
सुबह का सत्र शुरू ही हुआ था कि जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत को बड़ा झटका दिया। 84वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर, आर्चर ने बाहर की ओर स्विंग होती एक गेंद फेंकी। जडेजा, जो सुबह से ही घूमती गेंदों के सामने थोड़ा परेशान दिख रहे थे, इस गेंद को धीरे से खेलने की कोशिश में चूक गए। गेंद का किनारा लगकर स्लिप की ओर चली गई। दूसरी स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए दाईं ओर डाइव लगाई और गेंद को ज़मीन से कुछ इंच ऊपर ही लपक लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तुरंत जश्न मनाना शुरू कर दिया, जबकि जडेजा थोड़ी देर तक रुके और फिर पवेलियन की ओर लौटे।
हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट दिया, लेकिन इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। रीप्ले में साफ नहीं दिखा कि गेंद ज़मीन से पहले टकराई थी या नहीं, जिससे कुछ फैंस को लगा कि यह कैच पूरी तरह साफ नहीं था। आर्चर की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी (करीब 135 किमी प्रति घंटा), लेकिन उनकी गेंदबाज़ी की लाइन और लेंथ इतनी सटीक थी कि उन्होंने जडेजा की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया।
यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे ने युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड
This has been given out. Nice one ECB 🫡
Nasser Hussain must be so proud to see the 'spirit of the game' shown by English players. #ENGvIND pic.twitter.com/ynEOKuL4SI— Akshat (@Akshat_Cricket) July 24, 2025
Cheating mode 🔛#ENGvIND pic.twitter.com/YDvUc2XqPT
— Aman (@Amanriz78249871) July 24, 2025
ओवर की पहली गेंद पर जडेजा लगभग गली में कैच दे ही बैठे थे, लेकिन तब बच गए। मगर लगातार दबाव के चलते आखिरकार वो आउट हो ही गए। उनका विकेट भारत के लिए बड़ा नुकसान था, खासकर इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उनके हाल के अच्छे बल्लेबाज़ी प्रदर्शन को देखते हुए, जहाँ उन्होंने लगातार टीम के लिए अहम रन बनाए हैं और भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हुए हैं।
Oh Jadeja!pic.twitter.com/ovNMsrgY6c
— Kumar Sourav (@AdamDhoni1) July 24, 2025