हेडिंग्ले, लीड्स में द हंड्रेड 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को सात विकेट से हरा दिया। मैनचेस्टर की बल्लेबाजी ने जहां जीत सुनिश्चित की, वहीं स्टंप के पीछे जोस बटलर का शानदार कैच शाम का मुख्य आकर्षण रहा।
जोस बटलर के शानदार कैच ने माइकल पेपर को आउट किया
मैनचेस्टर की गेंदबाज़ी के बाद जब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो उनकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। पारी का सबसे अहम पल तब आया जब थॉमस एस्पिनवॉल ने माइकल पेपर को ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल गेंद डाली। पेपर ने जोरदार ड्राइव मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट के किनारे से लगकर सीधी विकेटकीपर जोस बटलर की तरफ गई। बटलर हमेशा की तरह सतर्क थे। उन्होंने अपनी दाईं ओर झपट्टा मारा और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। हेडिंग्ले के दर्शक खुशी से झूम उठे। रीप्ले में साफ दिखा कि बटलर कितनी तेजी से हरकत में आए। इस विकेट ने सिर्फ पेपर को पवेलियन नहीं भेजा, बल्कि मैनचेस्टर की टीम में और भी जोश भर दिया।
वीडियो यहां देखें:
Sharp by Jos Buttler 🤌#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/4w4n6RjUsT
— The Hundred (@thehundred) August 26, 2025
यह भी पढ़ें: देखें: विल जैक्स ने द हंड्रेड 2025 में ओली पोप को आउट करने के लिए एक हाथ से लपका शानदार कैच
बटलर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को दिलाई शानदार जीत
अनुभवी बल्लेबाज़ समित पटेल ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बड़ी स्कोर नहीं बना सके। थॉमस एस्पिनवॉल ने 3 विकेट लेकर सिर्फ 17 रन दिए और जोश टंग ने भी 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की, जिसकी वजह से सुपरचार्जर्स की टीम 100 गेंदों में सिर्फ 139 रन बनाकर 8 विकेट खो बैठी। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत से ही पकड़ मजबूत थी। कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ 37 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली और कई बेहतरीन बाउंड्री लगाईं, जिससे सुपरचार्जर्स के गेंदबाज़ों की एक न चली। उन्हें रचिन रवींद्र का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। दोनों की साझेदारी ने मिलकर मैनचेस्टर को सिर्फ 84 गेंदों में आराम से जीत दिला दी।