केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) 2025 की शुरुआत 21 अगस्त को शानदार अंदाज़ में हुई, जहाँ पहले दिन दो मज़ेदार मैच खेले गए। पहले मुकाबले में कालीकट ग्लोबस्टार्स और एरीज़ कोल्लम सेलर आमने-सामने थे, लेकिन असली चर्चा शाम के मैच की रही जब अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स का सामना कोच्चि ब्लू टाइगर्स से हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह थी टाइगर्स के लिए खेलने आए भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की मौजूदगी। मैच में काफी रोमांच देखने को मिला, लेकिन संजू और उनके भाई के शानदार खेल ने सबका ध्यान खींच लिया।
सैमसन बंधुओं ने मिलकर किया शानदार रन-आउट
रॉयल्स की पारी की पहली ही गेंद पर ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिला। ओपनर सुबीन एस ने शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर खड़े सैमसन ने तेज़ी से दौड़ते हुए गेंद पकड़ी और सीधे गेंदबाज़ के छोर पर थ्रो मार दी। वहाँ मौजूद उनके बड़े भाई और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान सैली सैमसन ने थ्रो को पकड़कर बेल्स गिरा दी और शानदार रन-आउट कर दिया। इस विकेट ने मैच का रुख ही बदल दिया। मैदान पर दोनों भाइयों की समझ और तालमेल देख दर्शक हैरान रह गए और स्टेडियम में तालियों की गूंज उठी। ये पल क्रिकेट में भाई-बहनों की मशहूर जोड़ियों की याद दिला गया।
यह भी पढ़ें: ड्रीम11 और अन्य क्रिकेट फैंटेसी ऐप्स ने रियल-मनी गेमिंग संचालन को किया निलंबित
वीडियो यहां देखें:
Sanju Samson wasted no time ⚡
First ball and he delivers a perfect throw 💪#KCL2025 pic.twitter.com/Zt4nVuzXCu
— FanCode (@FanCode) August 21, 2025
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने रॉयल्स पर दबदबा बनाया
शानदार शुरुआत के बाद कोच्चि के गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया। मुहम्मद आशिक और अखिन साथर ने तीन-तीन विकेट लेकर रॉयल्स की पूरी टीम को 20 ओवर में सिर्फ़ 97 रन पर रोक दिया। रॉयल्स की टीम शुरुआत में लगे झटकों से नहीं उबर पाई और अच्छी गेंदबाज़ी के सामने टिककर नहीं खेल सकी। आसान से 98 रनों के लक्ष्य को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सिर्फ़ 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सैली सैमसन ने 30 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। सैमसन भाइयों के शानदार खेल ने इस जीत को खास बना दिया और कोच्चि ने केसीएल 2025 की दमदार शुरुआत की।