भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज इरफान पठान सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी वजह 2020 में स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू का एक वीडियो है जिसमें पठान ने इशारों में इशारों में हुक्का को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर टीम से बाहर करने का आरोप लगा दिया। वायरल वीडियो में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कहते हैं कि धोनी को हुक्का बहुत पसंद है और जो खिलाड़ी उनके लिए हुक्का बनाता था वो उन्हें ही टीम में चुनते थे। पठान ने हिंट दिया कि हुक्का लगाना उन्हें नहीं आता था, इस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
इस इंटरव्यू का हिस्सा पांच साल बाद यानि 2025 में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स खासतौर पर पठान को उनके बयान के लिए लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इन सबके बीच पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से तहलका मचा दिया है जिसमें उन्होंने कैप्टन कूल के साथ हुक्का पीने की इच्छा जता दी है।
यह भी पढ़ें: क्या इरफान पठान ने एमएस धोनी पर कटाक्ष किया? हुक्का वाले बयान से मचा बवाल
दरअसल, इरफान ने 3 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल से मोहम्मद शमी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई दी। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने इरफान के हुक्का वाले बयान को लेकर दिग्गज गेंदबाज को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- इरफान भाई वो हुक्के का क्या हुआ? लगातार उड़ रहे मजाक के बाद आखिरकार इरफान ने जवाब देते हुए लिखा- मैं और धोनी साथ में बैठ कर पीएंगे। इस जवाब से समझा जा सकता है कि इरफान अपने बयां को तोड़ मरोड़ को पेश किए जाने से नाराज हैं।
Mein or @msdhoni sath Beth kar pienge;)
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 3, 2025
प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इरफान के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आई गई है। एक ने लिखा-भाई एक सही जवाब दिए: ये लोग बहुत दिन से ट्रोल कर रहे हैं, इरफ़ान पठान सर। तो एक दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर पहले बैठ कर पी लिए होते तो टीम से बाहर नहीं होते।